पुस्तकें विद्यार्थियों की सच्ची मित्र – डॉ रामपाल सैनी डीएवी पीजी कॉलेज में सोमवार तक चलेगी पुस्तक प्रदर्शनी

Spread the love
पुस्तकें विद्यार्थियों की सच्ची मित्र – डॉ रामपाल सैनी
डीएवी पीजी कॉलेज में सोमवार तक चलेगी पुस्तक प्रदर्शनी
करनाल 16 सितंबर (पी एस सग्गू)
डीएवी पीजी कॉलेज करनाल की लाईब्रेरी में निर्मल पब्लिशिंग हाउस की ओर से विद्यार्थियों के मार्गदर्शन एवं टीचर्स के लिए पुस्तक प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें हजारों की संख्या में विभिन्न विषयों की जनरल पुस्तकें, यूजीसी नेट, साहित्यिक नावल, कवितांए, प्रसिद्ध लेखकों की कहानियों, हेल्थ ऐजूकेशन, योग से संबंधित पुस्तकों को इस मेले में विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए विशेष रूप से स्थान दिया गया।कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामपाल सैनी ने प्रदर्शनी का जायजा लेते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित कर कहा कि अच्छी किताबें हमारे दिमाग को सकारात्मक उर्जा देने का काम करती है। उन्होंने कहा कि पुस्तकें ही एक विद्यार्थी की सच्ची मित्र होती हैं। पुस्तके हमारी आसपास  की दुनिया को समझने, सही और गलत के बीच निर्णय लेने में हमारी मदद करती हैं। वे हमारी आदर्श, मार्गदर्शक और शिक्षक की भूमिका में होती हैं। इसलिए हमें किताबों से दोस्ती करनी चाहिए। डॉ आरपी सैनी ने विद्यार्थियों की प्रदर्शनी में रुचि को देखते हुए इस पुस्तक मेले को सोमवार तक जारी रखने के आदेश दिए,साथ उन्होंने लिए यह भी कहा कि शहर, कस्बे अन्य कॉलेजों या शिक्षण संस्थाओं के व्यक्ति भी इसमें आकर पुस्तकों का चयन करें। और उचित मूल्य पर उसकाे खरीद सकते हैं। पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ संजय गुप्ता ने बताया कि पुस्तकों की अच्छी श्रृखंला का चयन इस बार किया गया है। नए लेखकों की पुस्तकों को भी प्रदर्शनी में शामिल किया गया है। प्रदर्शनी में सभी टीचर्स ने भाग लिया तथा संबंधित विषयों की सुची अनुसार पुस्तकों का खरीदने के लिए चयनित किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top