पांचाल समाज कल्याण समिति जिला करनाल द्वारा आयोजित भगवान विश्वकर्मा पूजा दिवस मनाया गया बढ़ी धूमधाम से।
करनाल 17 सितंबर ( पी एस सग्गू)
विश्वकर्मा चोंक को जो कि पुराना बस स्टैंड करनाल के पास पड़ता है को भव्य तरीके से सजाया गया जहाँ सर्वसमाज के लोग पहुँचे सबसे पहले पूजा अर्चना की व फिर प्रशाद वितरित किया गया।व भगवान विश्वकर्मा जी से आशिर्वाद लिया और इस मौके पर मुख्यातिथि करनाल की मेयर रेणुबाला बाला गुप्ता ने भी भगवान विश्वकर्मा जी के चरणों मे पुष्प अर्पित किये व आशिर्वाद लिया ओर समाज के लोगो व शहर वाशियों को कहा कि आज जो भी आप देख रहे है वो सब भगवान विश्कर्मा जी की देन है।देवी देवताओं ओर तीनो युगों में आकर हमारी रक्षा की ओर रोजी रोटी का हुनर दिया वो सब उन्ही की देन है।,अतिविशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री के OSD अमरनाथ शोदा ने भी भगवान विश्कर्मा जी के चरणों मे पुष्प अर्पित किए ओर देश दुनिया मे अमन चैन की भगवान जी से कामना की व प्रशाद ग्रहण किया ,हरियाणा पांचाल समाज के अध्य्क्ष रमेश बोहर रोहतक,उपाद्यक्स मनोज पांचाल चंडीगढ़, ने भी आशिर्वाद लिया व भगवान विश्वकर्मा जी के चरणों मे पुष्प अर्पित किए और कहा समाज मे आज खुशहाली ओर तरक्की की देन भगवान विश्वकर्मा ही है।आज सर्वसमाज चाहे वो छोटा सा हस्तशिल्पी हो व उधोगपति सब भगवान विश्वकर्मा जी की देन है।हम सबने संघठित रहना है।आपसी भाई चारा बनाकर रखना है।उसके बाद सभी मेहमानों ओर सभी विश्वकर्मा समाज व अन्य समाजो के लोगो का एक विशाल भोजन का कार्यक्रम करनाल के सेक्टर 12 में गोल्डन मोमेंट बैंकट हाल में था जहाँ सभी मेहमानों का फूल मालाओं ,बुक्के सहित मोमेंटो देकर सम्मानित किया ।ओर भगवान विश्वकर्मा की महिमा का गुणगान किया और सभी देशवासियों को भगवान विश्कर्मा जी के आदर्शों पर चलने का संदेश दिया।इस मौके पर पांचाल समाज कल्याण समिति जिला करनाल जिसने भव्य कार्यक्रम में चार चांद लगाए और सर्व समाज को एक सूत्र में पुराने की कोसिस की जिला प्रधान बंसीलाल पांचाल ब्राह्मण ने आये सभी मेहमानों का स्वागत किया और कहा हमारी समिति पांचाल समाज के उत्थान के लिये ततपर है समिति पांचाल समाज के उत्थान के लिये अकेडमी,ट्रेनिंग सेंटर,व अन्य गरीब परिवारों के लिये मदद व भलाई के कार्य करेगी।इस मौके पर समिति के सँगरक्षक बाबू पाल सिंह, जर्नल सेक्ट्री ओमप्रकाश डलवाल ,उपाद्यक्स राजकुमार डाँगी,कोसाध्यक्ष चमनलाल पांचाल, प्रवक्ता बनारशी दास, सम्मानित सदस्य अंगरेज पांचाल, बलवान पांचाल, सुल्तान पांचाल,सोनू माजरा,मोनु पांचाल, सजंय पटवा,लाभ सिंह आर्य ,जगजीत पांचाल जिन्द, कमलेश पांचाल, राजवंती पांचाल, कुश्ती संघ हरियाणा के कोसाध्यक्ष संजीव नरवाल ,जागो जगाओ यूनिवरशल ट्रस्ट प्रधान रणधीर सिंह,ग्रुप ऑफ सोशल एक्टिविटी सोसायटी के प्रधान राकेश वाशुदेव,श्रदाननद अनाथालय के प्रधान ठाकुर बीरेंद्र सिंह मुन्ना शास्त्री ,राजपूत समाज के प्रदेशाध्यक्ष दलबीर राणा ने भी भगवान विश्कर्मा जी के चरणों मे पुष्प अर्पित किए।व कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया।इस मौके पर सेंकडो की संख्या में पांचाल समाज से जुड़े युवा महिलाओं व बजुर्गो ने भाग लिया