पहलवानों के साथ अन्याय खिलाड़ियों का मनोबल तोड़ने और देश की छवि खराब करने का कृत्य : अमनदीप जुंडला।
आमजन ने माना आम आदमी पार्टी की सरकार में जनहित सुरक्षित।
करनाल 4 मई ( पलविंदर सिंह सग्गू)
प्रदेश और केंद्र की तानाशाह सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम, देश को पदक दिला सम्मान बढ़ाने वाली महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण जैसे गंभीर आरोपों में शामिल बताए जा रहे बीजेपी सांसद और कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार कर न्याय दिलाने का काम करे सरकार ताकि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे का सम्मान रह सके यह शब्द आम आदमी पार्टी विधान सभा असंध के वरिष्ठ नेता अमनदीप सिंह जुंडला ने हल्का में लोगों के बीच जनसंपर्क में कहे। उन्होंने कहा कि न्याय पाने के लिए पिछले लम्बे समय से दिल्ली में धरना दे रहे खिलाड़ियों की सरकार अनदेखी ही नही कर रही है बल्कि शांति पूर्व संविधान के दायरे में रहकर अपने लिए न्याय की मांग कर रहे देश के गौरव पहलवानों के साथ पुलिस हाथापाई कर सिर फोड़ बदसलूकी कर रही है और राज के नशे में चूर भाजपा सरकार के मंत्री इस कृत्य को अंजाम दे रहे है। उन्होंने कहा की महिला खिलाडियों के साथ प्रदेश और देश में अपशब्द कहे जा रहे है बदसलूकी की जा रही है। लेकिन भाजपा सरकार पर होनहार बेटियों के आंसुओं का कोई असर नहीं। आप नेता अमनदीप जुंडला ने कहा कि पहलवान इस गूंगी बहरी सरकार के केंद्रीय गृह मंत्री को भी चिट्ठी लिख न्याय की गुहार लगा चुके है। लेकिन कोई असर नहीं उन्होंने कहा कि पुरुष पुलिस कर्मचारियों का अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवानों पर इस तरह से हमला करना और अपमानित करना खिलाड़ियों का मनोबल तोड़ने और देश की छवि को खराब करने वाला है। उन्होंने कहा अधिकांश पहलवान हरियाणा के है इसलिए प्रदेश में आम आदमी पार्टी का मजबूत संगठन घटना के जिम्मेदार अधिकारियों पर तत्काल कठोर कार्रवाई और पहलवानों के लिए न्याय की मांग करता है और देश की जनता से बेटियों के सम्मान की रक्षा के लिए खुलकर आगे आने की अपील करता है ताकि बेटियों के सम्मान की रक्षा की जा सके और इस तानाशाह सरकार को आईना दिखाया जा सके।
फोटो कैप्शन : एक जन सम्पर्क।के दौरान आप नेता अमनदीप सिंह जुंडला