पत्रकारों पर हमला निंदनीय आरोपी पर जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई हो :-सुमिता सिंह
करनाल 10 अप्रैल ( पी एस सग्गू)
करनाल एनडीआरआई में राष्ट्रीय पशु मेले की कवरेज करने के पत्रकारों पर लाठी-डंडों से हमला करने की सुमिता सिंह पूर्व विधायक करनाल ने इस घटना की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए कहा आरोपियों के साथ सख्ती से निपटा जाना चाहिए उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना बहुत घातक है ये हमला सुनियोजित साजिश का हिस्सा लगता है उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है पत्रकार समाज को रास्ता दिखाता है, कानून की जानकारी रखता है इसलिए गाली देने या हाथ उठाने से भी परहेज करता है। करनाल ब्रेकिंग न्यूज़ को पूरा हरियाणा जानता है और फॉलो करता है क्योंकि यहां की कवरेज निर्भीक और निष्पक्ष मानी जाती है। विपरीत परिस्थितियों में भी दिन रात काम कर लोगों की आवाज उठाने का काम करते हैं। करनाल प्रशासन से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द हमलावर को गिरफ्तार किया जाए जिससे कि भविष्य में ऐसी घटना ना घटे।