पंजाबी बिरादरी ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
करनाल, 7 मार्च( पी एस सग्गू)
ऑल इंडिया पंजाबी बिरादरी के पदाधिकारियों ने श्री जगमोहन आनन्द जी को माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी का मीडिया कोर्डिनेटर बनाये जाने पर आभार व्यक्त किया। ऑल इंडिया पंजाबी बिरादरी के सभी पदाधिकारी आज लघु सचिवालय स्थित कार्यालय पहुंचे और श्री जगमोहन आनन्द जी को स्मृति चिन्ह भेंटकर शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर मा. मुख्यमंत्री जी के मीडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आनन्द ने पंजाबी बिरादरी के पदाधिकारियों को विश्वास दिलाया कि वह मुख्यमंत्री द्वारा सौंपी गई इस अहम जिम्मेदारी का पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा पूरे प्रदेश में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास मुहिम को चलाया जा रहा है, हम सबको इस अभियान में अपना योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विरेन्द्र सरदाना, कर्ण गेट प्रधान रवि चौधरी, उपाध्यक्ष सन्नी मेहता, सैक्रेटरी विष्णु शर्मा, अनिल भाटिया, धर्मेन्द्र चावला, विपिन शर्मा, सुनील डावर, विकास ढींगडा, अविनाश बजाज, उमेश तनेजा, विजय शर्मा, राकेश खन्ना, राकेश मदान एवं राकेश अरोड़ा उपस्थित रहे।