निफा द्वारा 75 दिनों तक लगातार लगाए जा रहे हैं रक्तदान शिवर
गुरुद्वारा रोड़ी साहेब निसंग प्रबंधक कमेटी के सहयोग से लगाया गया रक्तदान शिविर
करनाल 23 सितंबर ( पी एस सग्गू)
कहते हैं कि जब कोई कार्य विपरीत परिस्थितियों में सफल होता है तो उसके मायने कुछ ख़ास हो जाते हैं। ऐसी ही सफलता आज गुरुद्वारा रोड़ी साहेब निसिंग में आयोजित रक्त दान शिविर की रही जिसमें सुबह से ही लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बावजूद 35 रक्तदाताओं ने अपना एक यूनिट रक्त देकर मानवता के प्रति संवेदनशील होने का परिचय दिया। सामाजिक संस्था नैशनल इंटेग्रेटेड फ़ोरम आफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्टस (निफा) द्वारा लगातार 75 दिन तक लगाए जा रहे रक्त दान शिविरों की शृंखला में आज का शिविर गुरुद्वारा रोड़ी साहेब प्रबंधक कमेटी के सहयोग से गुरुद्वारा परिसर में लगाया गया जिसमें भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी दिल्ली के रक्त बैंक की टीम ने थैलीसीमिया के मरीजो के लिए रक्त लिया। निसिंग के युवा समाज सेवी उपकार सिंह, सरबजीत सिंह बराड़, पवित्र सिंह व इशप्रीत सिंह के संयोजन में लगाए गए इस रक्त दान शिविर का उद्घाटन गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान गुरप्रीत सिंह चीमा, उपप्रधान विरेंदर पाल सिंह लागर, शिरोमणि गतका फ़ेडरेशन आफ इंडिया के प्रधान गुरतेज सिंह खालसा, गुरुद्वारा मंजी साहेब के पूर्व प्रधान सुखवंत सिंह ने किया। उल्लेखनीय है कि विगत 15 अगस्त से निफा द्वारा पूरे देश में रक्त दान शिविरों की एक लहर सी चलाई गई है। राष्ट्र की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत जहां पूरे देश में 750 रक्त दान शिविर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है वहीं करनाल लोक सभा क्षेत्र में 75 दिन तक हर रोज़ एक शिविर होगा। जहाँ पूरे देश में 300 से ज़्यादा शिविर आयोजित किए जा चुके हैं वहीं करनाल लोकसभा में 40 दिन में 42 शिविर लगाए जा चुके हैं। आज के शिविर को सफल बनाने में जहाँ शिविर संयोजक उपकार सिंह, सरबजीत सिंह बराड़, पवित्र सिंह व इशप्रीत सिंह ने निसिंग के रक्त दाताओं को प्रेरित किया वहीं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का भी इसके सफल संचालन में विशेष योगदान रहा। संदीप अस्पताल निसिंग केडॉक्टर संदीप गुनयाना भी अपने स्टाफ़ सहित रक्त दान करने के लिए पहुँचे। शिविर में मार्केट कमेटी निसिंग के पूर्व प्रधान हरदीप सिंह लागर, शिरोमणि गतका फ़ेडरेशन के प्रधान गुरतेज सिंह खालसा, पवन कुमार निसिंग, लब्बू झाँगड़ा, रणजीत सिंह बिलोना, निफा असंध प्रधान आलमजीत सिंह पन्नु, प्रदीप मौन, इंद्रजीत सिंह बाँसा, दीपक बाँसा व संदीप उपस्थित रहे