निफा द्वारा देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर 75 दिनों के लिए लगातार रक्तदान शिविर में जारी प्यार करने वालों कभी भी नस काटकर,रक्त न बहाओ।  रक्तदान दान करके किसी की जिन्दगी ही बचाओ

Spread the love
निफा द्वारा देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर 75 दिनों के लिए लगातार रक्तदान शिविर में जारी
प्यार करने वालों कभी भी नस काटकर,रक्त न बहाओ।
रक्तदान दान करके किसी की जिन्दगी ही बचाओ
करनाल 26 सितंबर ( पी एस सग्गू)
आज का युवा अब रक्त दान के महत्व को समझने लगा है ओर इस बदलाव में सामाजिक संस्था नैशनल इंटेग्रेटेड फ़ोरम आफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्टस ने महती भूमिका निभाई है। वर्ष 2020 में अपने 20वें स्थापना दिवस पर निफा ने 20 दिन लगातार रक्त दान शिविर लगाए तो 2021 में करोना के कारण ख़ाली हुए रक्त बैंकों को एक हि दिन में लगभग 1 लाख यूनिट रक्त से भरने का काम किया। असम्भव से नज़र आने वाले चैलेंज हाथ में लेकर उन्हें पूरा करने वाली संस्था निफा ने अब देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर लगातार 75 दिन रक्त दान शिविर लगाने का ऐलान किया ओर 15 अगस्त 2022 से आज़ादी के अमृत महोत्सव को समर्पित इस महा अभियान की शुरुआत कर दी। निरंतर चल रहे रक्त दान के इस महाअभियान का हर शिविर सफलता की कहानी लिख रहा है।  अभियान के 43वे दिन आज घरौंडा तहसील के गाँव शेखूपूरा खालसा के आर्य समाज भवन में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 49 युवाओं ने रक्त दान किया। शिविर के मुख्य संयोजक व समाज सेवी गुरिन्दर फ़ोर ने बताया कि निफा द्वारा देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों व शहीद फ़ौजी जवानों को समर्पित रक्त दान के अभियान में भाग लेने के लिए गाँव के युवाओं में भारी उत्साह था व आज उन्होंने बड़ चड़ कर इसमें हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि इस अभियान में उनके साथ गाँव के ही युवा समाज सेवी प्रमोद फ़ोर, जगबीर गंगास, वतन गंगास, जीत खटकर, पूर्व सरपंच दयानंद सिंधर व रोहताश कादयाँन ने शिविर की सफलता में अहम भूमिका निभाई। आज के रक्त दान शिविर का उद्घाटन निफा के संस्थापक अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु ने किया ओर रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया। उन्होंने बताया कि आज़ादी के अमृत महोत्सव को मनाते हुए निफा की ओर से पूरे देश में 750 शिविर आयोजित किए जा रहे हैं जिनमे 75000 यूनिट रक्त के साथ राष्ट्र के इस महान पर्व को मनाया जाएगा। करनाल लोकसभा क्षेत्र में हर रोज़ एक शिविर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था लेकिन लोगों के उत्साह व सहयोग के कारण 43 दिनो में 46 शिविर आयोजित हो चुके हैं। पूरे देश में लगभग 350 रक्त दान शिविर लगाए जा चुके हैं। उन्होंने हर युवा से आगे आकर रक्त दान करने का आग्रह किया ताकि देश को स्वैच्छिक रक्त दान में आत्मनिर्भर बनाया जा सके।  रक्त दान शिविर में आर्य समाज मंदिर शेखूपूरा खालसा के प्रधान सुभाष गंगास, हँसबीर, रमेश फ़ोर, दविंदर फ़ोर, निफा के रेज़िडेंट सेक्रेटेरी हितेश गुप्ता, ज़िला कार्यकारिणी सदस्य सतिंदर गांधी, निफा घरौंडा टीम से सचिव निशांत टूटेजा, सलाहकार तरुण बत्रा ने उपस्थित रहकर इसके संचालन में मदद की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top