निफ़ा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर 20 लाख पौधे लगाने के संकल्प की विधिवत शुरुआत कर

Spread the love

निफ़ा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर 20 लाख पौधे लगाने के संकल्प की विधिवत शुरुआत कर
करनाल 05 जून( पी एस सग्गू)
करनाल में गो ग्रीन इंडिया के नाम से पर्यावरण संरक्षण का अभियान चला रही सामाजिक संस्था नैशनल इंटेग्रेटेड फ़ोरम आफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्टस (निफ़ा) ने आज विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधा रोपण कर इस वर्ष 20 लाख पौधे लगाने के संकल्प की विधिवत शुरुआत कर दी। दून इंटर्नैशनल पब्लिक स्कूल में त्रिवेणी ओर अन्य फलदार व छायादार पौधे रोपित कर दून इंटर्नैशनल स्कूल के निदेशक कुलजिंदर मोहन सिंह बाठ व निफ़ा अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु ने आज विश्व पर्यावरण दिवस मनाया ओर गो ग्रीन इंडिया अभियान के संकल्प को आगे बढ़ाया। निफ़ा अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु ने बताया कि आज देश में निफ़ा की विभिन्न शाखाओं द्वारा पौधा रोपण के कार्यक्रम रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि करोना की दूसरी लहर में जिस प्रकार लोग ऑक्सिजन की कमी के कारण तड़पते हुए मौत के कगार तक पहुँचे है उस से मानव के जीवन में ऑक्सिजन के महत्व का सभी को पता चला है। विगत समय में पेड़ पौधों की अंधाधुँध कटाई के कारण हवा में ऑक्सिजन की मात्रा कम हुई है व कार्बन डायीऑक्साइड जैसी हानिकारक गैसों की मात्रा में बढ़ोतरी हुई है। भविष्य में इस प्रकार के हालात से बचने के लिए आवश्यक है कि हम प्रकृति के साथ प्यार करें ओर अधिक से अधिक पेड़ लगाएँ। दून इंटर्नैशनल स्कूल के निदेशक व निफ़ा के विशेष आजीवन सदस्य कुलजिंदर मोहन सिंह बाठ ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर हम सभी को पौधारोपण के साथ साथ प्रदूषण कम करने पर विशेष कार्य करना होगा ओर देश की वर्तमान व भावी पीढ़ी को इसके प्रति जागरूक करना होगा। निफ़ा के ज़िला प्रधान रणजीत सिंह ग्रेटा व महासचिव हितेश गुप्ता ने घोषणा की कि ज़िला करनाल टीम द्वारा इस मानसून के सीजन में 20 हज़ार पौधे करनाल में लगाए जाएँगे व उनकी उचित देखभाल भी की जाएगी। आज पौधा रोपण कार्यकम में मात्र 16 वर्ष के परमवीर सिंह में भी अपने हाथों से खड्डे खोदे ओर पौधा रोपण कर युवा पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। निफ़ा की असंध शाखा के प्रधान दलबीर गुराया व संदीप शर्मा, करनाल के शहरी प्रधान वरुण कश्यप, ज़िला शाखा से कपिल शर्मा ने भी अपने हाथों से पौधे रोपित किए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top