निकाय चुनावः तेज हुआ भाजपा का प्रचार  विधायक जगमोहन आनंद ने संभाली कमान, घर-घर जाकर किया प्रचार  वार्ड 20 से भाजपा प्रत्याशी सुधीर यादव के चुनाव कार्यालय का क्या उद्घाटन

Spread the love

निकाय चुनावः तेज हुआ भाजपा का प्रचार

 विधायक जगमोहन आनंद ने संभाली कमान, घर-घर जाकर किया प्रचार
वार्ड 20 से भाजपा प्रत्याशी सुधीर यादव के चुनाव कार्यालय का क्या उद्घाटन
करनाल 20 फरवरी (मंजीत कौर)
 करनाल के निकाय चुनाव का रण सज चुका है। अब सभी उम्मीदवार चुनाव प्रचार के लिए मैदान में आ गे हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने भी अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। प्रचार की कमान स्वयं करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने संभाल रखी है, जो घर-घर जाकर लोगों से सीधा संपर्क कर रहे हैं और प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे हैं।
आज करनाल के वार्ड नं. 7 में आजाद प्रत्याशी श्री चरण सिंह चरनी (चुनाव निशान शंख) ने मेयर प्रत्याशी श्रीमती रेणु बाला गुप्ता  और पार्षद प्रत्याशी श्री जोगिंदर शर्मा को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए अपने साथियों सहित भाजपा में आस्था व्यक्त की। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष भाई श्री प्रवीण लाठर भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। विधायक जगमोहन आनंद ने कहा पार्टी की नीतियों और राष्ट्र हितैषी विचारधारा एवं  मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी जी एवं केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल जी की नीतियों से प्रभावित होकर ‘भाजपा परिवार’ से जुड़ने वाले सभी साथियों का पार्टी में स्वागत हैं। इसके बाद विधायक जगमोहन आनंद व रेनू बाला गुप्ता ने वार्ड 20 के पार्षद प्रत्याशी के कार्यालय का किया उद्घाटन विधायक जगमोहन आनंद और मेयर रेनू बाला गुप्ता ने गुरुवार को नगर निगम के वार्ड नं. 20 में पार्षद पद के प्रत्याशी सुधीर यादव के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान मेयर प्रत्याशी रेनू बाला गुप्ता के लिए विधायक जगमोहन आनंद ने वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में प्रदेश की सरकार ने अपनी सतत विकास की नीति और सुशासन के अटूट संकल्प के साथ हर जरूरतमंद की लगातार सेवा की है। इसी लक्ष्य के साथ हम सबको मिलकर करनाल के सभी वार्डों में भाजपा पार्षद एवं मेयर पद पर भाजपा को भारी मतों से जीत दिलानी है।विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि लगातार भाजपा का कुनबा बढ़ रहा है। भाजपा की जीत को देखकर दूसरी पार्टियों में भगदड़ मच गई है। लगातार दूसरी पार्टियों के कार्यकर्ता व बड़े नेता भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं। गुरुवार को काछवा रोड स्थित मेहता फार्म के मालिक जितेंद्र मेहता ने अपने साथियों के साथ भाजपा में आस्था जताई। इसके अतिरिक्त मोहित सचदेवा के साथ सैकड़ों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।विधायक जगमोहन आनंद ने वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र जैन के पिता स्वर्गीय महावीर प्रसाद जैन के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक जताया। गुरुवार दोपहर करनाल के सदर बाजार स्थित रघुनाथ मंदिर में स्वर्गीय महावीर प्रसाद जैन की पुण्य स्मृति में आयोजित भावांजलि कार्यक्रम में पहुंचकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top