नामांकन से पूर्व नायब और मनोहर के भव्य रोड शो में उमड़ा लोगों का हुजूम
मुख्यमंत्री ने विधानसभा और पूर्व मुख्यमंत्री ने लोकसभा के लिए नामांकन किया
चिलचिलाती धूप के बीच कार्यकर्ताओं का जोश उफान पर
हरियाणा मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता है: मुख्यमंत्री नायब
उपचुनाव के साथ-साथ लोकसभा की सभी सीट जीतकर हम इतिहास बनाएंगे:मनोहर लाल
करनाल, 6 मई ( पी एस सग्गू)
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को भव्य रोड़ शो के बाद करनाल में नामांकन दाखिल किया। इससे पहले दोनों ने जनसभा की। इसके बाद निकले रोड शो में उमड़ी भीड़ के साथ दोनों नेता नामांकन स्थल पर पहुंचे और नामांकन किया। सीएम नायब सैनी के कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर उनकी पत्नी सुमन सैनी ने नामांकन दाखिल किया।
जबकि मनोहर लाल के कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर करनाल से मौजूदा सांसद संजय भाटिया ने नामांकन किया। इस अवसर पर सांसद संजय भाटिया,मंत्री महिपाल ढांडा और सुभाष सुधा, लोकसभा चुनाव सह प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, हरविंदर कल्याण, रामकुमार कश्यप, प्रमोद विज सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता उपस्थित थे। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा कि पूरे हरियाणा की जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है और आज करनाल में मनोहर लाल ने नामांकन किया है। नामांकन पत्र भरने के बाद सीएम नायब सैनी ने कहा कि करनाल विधानसभा से भी भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी जीत हासिल करेगी और नरेंद्र मोदी जी की झोली में 10 कमल डालकर आएंगे। वहीं एक कमल चंडीगढ़ लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा की जनता का साथ मिल रहा है।
मनोहर लाल का कार्यकर्ताओं से आह्वान एकजुट होकर मोदी जी के 400 पार के लक्ष्य को सार्थक करें
नायब और मनोहर की विजय संकल्प यात्रा में उमड़े हजारों लोग, मोदी-मोदी से गूंजा करनाल
नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले दोनों नेताओं ने एक साथ यहां विजय यात्रा निकाली। यह विजय यात्रा रामलीला मैदान रेलवे रोड से प्रारंभ हुई, जो भगवान वाल्मीकि चौक, नेताजी सुभाष बाजार, ओल्ड बठला केमिस्ट, ए-1 स्वीट्स, चेतन गारमेंटस, महावीर जैन स्वामी चौक, नेहरू पैलेस, ओपीएस ज्वैलर्स, महाबीर दल, स्कूटर मार्केट, सनातन धर्म मंदिर, कर्ण स्वीट्स, सुविधा, निर्मल जूस कॉर्नर, ज्ञान भूषण अस्पताल, भारती इलेक्ट्रानिक्स, लीला ग्रैंड, भगवान परशुराम चौक, होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन, कार एक्सपर्ट, पेट्रोल पंप सेक्टर-12, पाठक अस्पताल होते हुए सेक्टर-12 मार्केट पहुंची।
कई किलोमीटर तक भाजपा समर्थकों का हुजूम देखकर भाजपा नेताओं का विश्वास दृढ़ करने के लिए प्रयाप्त था कि करनाल से दोनों ही प्रत्याशियों की जीत का मार्जिन इस बार एतिहासिक हो सकता है। हजारों लोगों के मुंह से निकले मोदी-मोदी के उद्घोष से वातावरण घंटों तक मोदीमय रहा। यहां सेक्टर 12 में लघु सचिवालय में दोनों नेताओं ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
ये भी रहे विजय यात्रा में शामिल
इस मौके पर राज्यसभा सांसद कृष्ण पंवार, सांसद संजय भाटिया, लोकसभा संयोजक हरविंदर कल्याण, प्रदेश महामंत्री अर्चना गुप्ता, महिपाल ढांडा, भाजपा लोकसभा चुनाव सह प्रभारी सुरेंद्र नागर, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा, पानीपत जिलाध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, मुख्यमंत्री प्रतिनिधि संजय बठला, निवर्तमान मेयर रेणू बाला, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट वेद पाल, जिला प्रभारी भारत भूषण जुआल, विस्तारक शशी दुरेजा, जिला महामंत्री सुनील गोयल, पूर्व मीडिया कॉडीनेटर जगमोहन आनंद, निर्मला बैरागी, इन्द्री विधायक राम कुमार कश्यप, गजेंद्र सलूजा, पूर्व विधायक सरदार बक्शीश सिंह, भगवान दास कबीरपंथी, पूर्व उद्योग मंत्री हरियाणा शशीपाल मेहता, अमरनाथ सौदा, पूर्व विधायक रमेश कश्यप, बृज गुप्ता, कृष्ण गर्ग, डा अशोक कुमार, साहिल मदान, सुनील गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।