नशे के खिलाफ युवाओं को खुद जागृत होकर दूसरों को भी करना होगा प्रेरित- एसपी चौहान
अटल पार्क में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत किया गया युवाओं व आमजन को प्रेरित
करनाल 08 मई ( पी एस सग्गू)
ब्रह्राकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय व सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग की ओर से नशा मुक्त भारत अभियान के तहत अटल पार्क में सैंकड़ों लोगों के बीच वक्ताओं ने युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। नशा मुक्त भारत अभियान के अग्रज व नवचेतना मंच के संयोजक एसपी चौहान ने नशे जैसी बीमारी को समाज से उखाड़ने के लिए युवाओं व आमजन को प्रेरित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि युवाओं को खुद जागृत होकर नशे के खिलाफ ना केवल खड़े होना होगा बल्कि इस समस्या के निदान के लिए हर संभव प्रयास करने होंगे क्योंकि नशा हमारे देश की जड़ों को खोखला करने का प्रयास कर रहा है, युवाओं का आज का जीवन बहुत संघर्षमय है, वे जीवन के कष्टों के समय में नशे का सहारा ले लेते हैं, जबकि उन्हें इस समय अपने आत्मबल से इस बीमारी से हमेशा के लिए छुटकारा पा लेना चाहिए। इस मौके पर मुख्यमंत्री के विशेष प्रतिनिधि संजय बठला ने कहा कि नशे के खिलाफ ब्रह्राकुमारीज और एसपी चौहान ने जो ये आंदोलन चलाया हुआ है, इससे समाज खासतौर पर युवाओं को बहुत लाभ होगा। एसपी चौहान का ये मिशन उनके बचपन का मिशन है और वे आज भी इस मिशन को चलाए हैं जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। नशा बहुत बड़ी मानसिक बीमारी है इसका बचाव ही इलाज है, इसलिए युवाओं को चाहिए कि वे इस बीमारी से हर हाल में बचें। बीके निर्मल बहन ने कहा कि यदि हमें नशे व तमाम बुराइयों से दूर जाना है तो परमपिता परमात्मा से जुड़़ना होगा, बुरे कामों से बचने की ताकत परमपिता परमात्मा ही देते हैं। इसी तरह बीके उर्मिल बहन ने भी नशे के खिलाफ सभी को प्रेरित किया। मौके पर रामभूल भाई व सीमा चौहान ने भी अपनी बात रखी। इस मौके पर स्टूडेंटस ने नशे के खिलाफ नाटिका का भी मंचन किया। अटल पार्क में उपस्थित सैंकडों लोगों ने नशा मुक्त भारत अभियान की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। ज्ञातव्य है कि ब्रह्राकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय व सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग की ओर से नशा मुक्त भारत अभियान लगातार चलाया जा रहा है।