नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशे के खिलाफ किया जागरूक,
ब्रह्माकुमारी आश्रम से निकाली गई जागरूक यात्रा
करनाल 30 ( पी एस सग्गू)
नशा अभिशाप है , ये ना केवल आयु को खा जाता है बल्कि जीते जी इंसान की खुशियों को भी निगल जाता है, इसलिए सभी मिलकर नशे के खिलाफ समाज को नशे के खिलाफ प्रेरित करें। इस पावन सोच के साथ सेक्टर नौ स्थित ब्रह्माकुमारी आश्रम में रविवार लगातार चल रहे क्रम में ब्रह्राकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय व सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग की ओर से नशा मुक्त भारत मिशन के तहत झंडे, बैनर लेकर जागरूकता यात्रा निकाली गई। कुंजपुरा रोड, आईटीआई चौक से होती हुई जैसे ही जागरूकता यात्रा वापस ब्रह्माकुमारी आश्रम पहुंची, बरसात होने लगी जिसके कारण जागरूकता यात्रा में थोड़ी देर के लिए व्यवधान भी आया लेकिन हौंसलों के आगे बाधा काम नहीं कर पाई। सभी जागरूक यात्रीगण नशा मुक्त भारत मिशन के प्रति संकल्पित नजर आ रहे थे। मौके पर कलाकारों ने नशे के खिलाफ नाटक पेश कर आमजन को जागरूक किया। नशा मुक्त भारत मिशन के आज के मुख्य अतिथि सीएम मनोहरलाल के प्रतिनिधि संजय बठला रहे। मौके पर नवचेतना मंच के संयोजक एसपी चौहान, कांग्रेस नेता जोगिंद्र चौहान, एसई बिजली बोर्ड कशिक मान, बीके निर्मल बहन, बीके उर्मिल बहन व रामभूल भाई भी मौजूद रहे।
मौके पर बतौर मुख्यअतिथि सीएम के प्रतिनिधि संजय बठला ने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान समय की प्रबल मांग है और ब्रह्राकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय पूरे भारत में नशे के खिलाफ लगे हुए हैं, इस पावन कार्य में सरकार हर तरह से इस मिशन का सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि जब से मैं नशा मुक्ति के अग्रज एसपी चौहान को जानता हूं उन्होंने सदा ही नशा व अन्य सामाजिक बुराइयों का विरोध किया है। वे पिछले कई बरसों से नशे और हर बुराई के खिलाफ काम कर रहे हैं। उन्होंने इस अभियान के लिए ब्रह्राकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय से जुड़े सेवाभावी लोगों की तारीफ की। मौके पर नशा मुक्ति अभियान के अग्रज व नवचेतना मंच के संयोजक एसपी चौहान ने कहा कि ब्रह्राकुमारी बहनें धर्म और सत्यता के लिए सर्वश्रेष्ठ कार्य कर रही हैं और उसी कड़ी में नशा मुक्त भारत बनाने में अग्रणीय भूमिका निभा रही हैं। सरकार की तरह उनके प्रतिनिधि भी इसमें पूरा सहयोग कर रहे हैं, इस मिशन का उद्देश्य आमजन को जागरूक करना है और मुझे खुशी है कि इससे आमजन जागरूक हो रहा है। मौके पर कांग्रेस नेता जोगिंद्र चौहान ने कहा कि हम नशा मुक्त भारत मिशन के तहत हर तरह का सहयोग देंगे, ये आंदोलन सही मायनों में आमजन को जागरूक करने का आंदोलन है। मौके पर बीके निर्मल बहन व उर्मिल बहन, रामभूल भाई ने आंगुतकों का आभार जताया और इस आंदोलन से अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने की अपील की।