नर सेवा ही नारायण सेवा है : संजय बतरा
आज वैक्सीनेशन ड्राइव थ्रो में यैस वी कैन के सदस्यों ने संभाली जलसेवा
करनाल 5 जून (पीएस सग्गू)
करनाल के गीता द्वार से महाराजा अग्रसेन चौक तक लगने वाले वैक्सीनेशन ड्राइव थ्रो में यैस वी कैन के सदस्यों ने चेयरमैन संजय बतरा के नेतृत्व में वैक्सीन करवाने आए सभी लोगों को ठंडा पानी और शीतल पेय, जलजीरा आदि गाड़ी में ही उपलब्ध करवाया।
सुबह सुहाने मौसम में हल्की हल्की बारिश की फुहार में वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू हुई और दोपहर होते होते भीषण गर्मी में वैक्सीनेशन प्रक्रिया पूरी होने तक यैस वी कैन के सदस्यों संजय बतरा, मनोज काठपाल, सावी चौधरी, सिमरन बतरा, प्रियंका काठपाल, राजेश ग्रोवर, राजीव वधवा, मनमोहन जालवी, स्वर्णलता काठपाल, मोनिका कपूर, निधि चावला और विकास चौधरी अति उत्साह के साथ एक एक गाड़ी में पानी और शीतल पेय की बोतले उपलब्ध करवा रहे थे।
चेयरमैन संजय बतरा ने बताया कि यैस वी कैन क्रौना काल में अपनी जिम्मेदारी को बखूबी से निभा रही है जिसमे पर्यावरण की सुरक्षा हेतु पौधा रोपण, लोगों को वैकसीन लगाने हेतु प्रोत्साहित करने, स्वास्थ्यकर्मियो और चिकित्सकों के उत्साहवर्धक हेतु उन्हें सम्मानित करने का कार्य लगातार कर रही है।
उपायुक्त निशांत कुमार यादव, आयुक्त नगर निगम विक्रम यादव, सयुक्त आयुक्त स. गगनदीप सिंह, सी एम ओ योगेश शर्मा, नोडल अफिसर एवं डिप्टी सी एम ओ नीलम वर्मा और वैक्सीनेशन करवाने आए लोगों ने यैस वी कैन द्वारा आज की व्यवस्थित जलसेवा को बहुत सराहनीय कदम बताया और सभी सदस्यों का उत्साहवर्धन किया