नगर निगम के पार्षद पद के चुनाव को लेकर वार्ड नंबर 19 में कांटे की टक्कर   गौरव साबरवाल ने अपने हजारों समर्थकों के साथ अपना नामांकन पत्र भरा 

Spread the love
नगर निगम के पार्षद पद के चुनाव को लेकर वार्ड नंबर 19 में कांटे की टक्कर
 गौरव साबरवाल ने अपने हजारों समर्थकों के साथ अपना नामांकन पत्र भरा
करनाल 17 फरवरी ( मनजीत कौर )
करनाल नगर निगम चुनाव को लेकर मेरे पद के लिए भाजपा उम्मीदवार रेनू वाला गुप्ता व कांग्रेस उम्मीदवार मनोज वाधवा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया व पार्षद पद के सभी उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किया । वहीं वार्ड नंबर 19 से जहां से भाजपा ने अपने पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर राजेश अगी  को उम्मीदवार बनाया उनको कड़ी टक्कर देते हुए जगदीश सभरवाल के बेटे गौरव सभरवाल ने आज अपने हजारों समर्थकों के साथ आजाद उम्मीदवार के तौर पर 36 बिरादरी को साथ लेकर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया ।गौरव सभरवाल के चुनाव मैदान में आने से भाजपा के उम्मीदवार को बड़ा झटका लगा है वह भाजपा उम्मीदवार के लिए खतरे की घंटी बन गई है सौरभ सभरवाल के नामांकन पत्र भरने के लिए जाते समय उनके साथ सैकड़ो गाड़ियों का काफिला व हजारों की गिनती में समर्थकों ने भाजपा उम्मीदवार की नींद उड़ा दी है।गौरव सभरवाल को 36 बिरादरी का समर्थन मिल रहा है उसके साथ ही लाइन पर एरिया की फर्नीचर   व प्लाई संगठन का भी समर्थन मिल रहा है गौरव सभरवाल भाजपा उम्मीदवार  को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं। गौरव सभरवाल के पिता जगदीश सभरवाल ने कहा कि हम भाजपा सरकार की नीतियों से खुश हैं भाजपा द्वारा किए जा रहे कार्यों से भी खुश हैं पर कहीं ना कहीं पूर्व सीनियर डिप्टी मे राजेश अगी की कार्य शैली व उसके द्वारा की गई वादा खिलाफी के कारण चुनाव मैदान में आए हैं मुझे 36 बिरादरी ने  अपना समर्थन देकर चुनाव मैदान में उतारा है वार्ड नंबर 19 के सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं ने मुझे अपना उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारा है मैं 36 बिरादरी व सारी सामाजिक व धार्मिक  संस्थाओं का तह दिल से धन्यवाद करता हूं जिन्होंने अपना समर्थन देकर मुझे चुनाव मैदान में उतारा है  जिन उम्मीदों से मुझे चुनाव मैदान में उतर गया है मैं उन उम्मीदों पर खरा उतरूंगा और जो वादे हमने वार्ड वासियों से किए हैं उनको पूरा करने की भरपूर कोशिश करेंगे । गौरव सभरवाल के नामांकन पत्र भरते समय आज उनके काफिले में मुख्य तौर पर जय राणा,रवि मदान,नरेश चावला,राकेश पाहवा, प्रकाश नारंग, वीरू चोपड़ा,रमन तुली,करनाल फर्नीचर एवं प्लाई संगठन, बिट्टू भामरी, मीतू बहल,पप्पू खन्ना, लव पाहुजा और सैकड़ो की संख्या में महिलाएं वह हजारों की संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top