देश में इस समय अघोषित एमरजेंसी : गोराया कांग्रेस नेताओं ने दिया लघु सचिवालय के बाहर धरना

Spread the love
देश में इस समय अघोषित एमरजेंसी : गोराया
कांग्रेस नेताओं ने दिया लघु सचिवालय के बाहर धरना
करनाल 5 अक्टूबर(पी एस सग्गू)
  लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई घटना और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को लखीमपुर खीरी जाते हुए गिरफ्तार करने के विरोध में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिले के लघु सचिवालय के बाहर धरना दिया ! कांग्रेस नेता इंद्रजीत सिंह गोराया ने कहा कि देश इस समय अघोषित एमरजेंसी के दौर से गुजर रहा है ! जब किसान आंदोलन को हर प्रकार के हथकंडे अपनाकर भी कुचला नही जा सका तो अब इस सरकार ने किसानों को ही कुचलना शुरू कर दिया है ! उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी किसानों का हालचाल जानने और मारे गए किसानों के परिजनों से संवेदना व्यक्त करने जा रही थी तो उन्हें रास्ते मे गिरफ्तार कर लिया गया ! गोराया ने कहा कि  प्रियंका गांधी से पुलिस द्वारा धकामुक्की की गई ! उन्होंने कहा कि जब वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किसानों को पीछे से गाड़ी चढ़ाकर कुचला गया तो अभी तक मंत्रीपुत्र कि गिरफ्तारी क्यों नहीं कि गयी ! अभी तक मंत्री कैसे अपने पद पर बने हुए है ! गोराया ने कहा कि किसानों पर इस बर्बरता से उत्तरप्रदेश सरकार डर गई है इस लिए किसी भी विपक्षी नेता को घटनास्थल पर जाने नही दिया जा रहा ! उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यह मांग है कि प्रिंयका गांधी को तुरंत रिहा कर लखीमपुर खीरी जाने दिया जाए ! उन्होंने कहा कि पैसों से किसी की मरने वाले के परिवार का दुख कम नही किया जा सकता ! दोषी लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए ! इस अवसर पर पूर्व विधायक बंताराम, नवजोत कश्यप, सुरेंद्र भट्टी , नरेश संधू , एडवोकेट आनंद चौहान , सरपंच अमरजीत सिंह बाठ , राजवीर चौहान, अरुण पंजाबी जोगिंदर नली, बिंदर मान बल्ला,राजेंद्र बल्ला, दिनेश सेन राज किरण सहगल ,जीतराम कश्यप ,गोपाल किशन सोहता,चांदराम एडवोकेट, केके देशवाल , निश्चय सोही , बसंत राणा, यूथ कांग्रेस से तमन शर्मा पंकज,पंकजपाल, राकेश रॉकी ,साहिल शर्मा ,भारत शर्मा, नीरज हुड्डा रोहित जोशी ,नरेंद्र अग्गी आदि मौजूद रहे !
फोटो कैप्शन : लघु सचिवालय के बाहर धरना देते कांग्रेस नेता

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top