देश को मेडल दिलाने वाले खिलाडिय़ों को नहीं मिल रहा न्याय : ललित बुटाना
कहा : खिलाडिय़ों की शिकायत पर सरकार को लेना चाहिए तुरंत एक्शन
करनाल, 25 अप्रैल ( पी एस सग्गू)
अखिल भारतीय कांग्रेस किसान सैल के राष्ट्रीय संयोजक एवं हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के पूर्व सदस्य ललित बुटाना ने कहा कि खेलो में देश को सम्मान दिलाने वाले खिलाड़ी न्याय की गुहार लगा रहे है। कई महीने बीत जाने के बाद भी खिलाडिय़ों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। जिन खिलाडिय़ों ने देश को सम्मान दिलाया, वहीं खिलाड़ी अब धरने पर बैठे है। इस मामले में सरकार को खिलाडिय़ों की शिकायत पर तुरंत एक्शन लेना चाहिए और इस मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। ललित बुटाना ने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता खिलाडिय़ों के साथ है। खिलाडिय़ों को न्याय दिलाने के लिए उनके साथ खड़े हैं। यदि कांग्रेस को सड़कों पर भी उतरना पड़ा तो वह पीछे नहीं हटेंगे। ललित बुटाना ने कहा कि एक तरफ तो सरकार हरियाणा को खेलो का हब बनाने की बात करती है वहीं दूसरी और महिला खिलाडिय़ों के साथ जो अत्याचार हो रहे हैं उससे लगता है कि सरकार खिलाडिय़ों के प्रति गंभीर नहीं है। खिलाड़ी खून-पसीना बहाकर अपने देश के लिए मेडल लेकर आता है वहीं खिलाडिय़ों को खेल मैदान छोड़कर जंतर-मंतर पर धरना देना पड़ रहा है। खिलाड़ी देश का भविष्य है। उनकी सरकार से मंाग है कि इस मामले में सरकार हस्तक्षेप कर खिलाडिय़ों को इंसाफ दिलाएं