दृढ़ संकल्प के साथ काम करें सरपंच – डॉ रामपाल सैनी

Spread the love
दृढ़ संकल्प के साथ काम करें सरपंच – डॉ रामपाल सैनी
करनाल26 दिसंबर ( पी एस सग्गू)
डॉ भीमराव अंबेडकर समाज कल्याण सभा द्वारा आयोजित पंचायती राज एक्ट की जानकारी एवं प्रतिनिधियों की भूमिका पर आयोजित नवनिर्वाचित सरपंचों के कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए प्राचार्य डॉ रामपाल सैनी ने कहा कि सरपंच दृढ़ संकल्प के साथ काम कर गांव को समृद्ध और खुशहाल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि सरपंच गलियों, नालियों, सड़कों के विकास से उपर उठकर शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छता, हाईटेक तकनीकों का संचार, डिजिटलाईजेशन, महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण, सरकारी योजनाओं का लाभ, स्कूलों की दशा में सुधार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर काम कर सरकार की मदद से काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरपंचों को गांव में इस भावना से सभी को साथ लेकर काम करना चाहिए ताकि अगले चुनाव में गांव के लोग दोबारा सरपंच बनाएं।
  1. मुख्य वक्ता डॉ रामपाल सैनी को  भीमराव अंबेडकर समाज कल्याण सभा के प्रधान अमर सिंह पातलान व अन्य पदाधिकारीयों ने स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।इस मौके पर दयाल सिंह कॉलेज के पुर्व प्राचार्य, शिक्षाविद् ,सामाजिक वैज्ञानिक डॉ रामजी लाल, प्रोफेसर विजय, करनाल जिले के अलग-अलग गांव के सरपंच व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top