दीप सिद्धू की बरसी मना रहे हरियाणा के सिखों पर मुकदमे दर्ज किये गये   हरियाणा सरकार और अदालतें बहुत बड़ा अन्याय कर रही हैं – सिमरनजीत सिंह मान

Spread the love
दीप सिद्धू की बरसी मना रहे हरियाणा के सिखों पर मुकदमे दर्ज किये गये
  हरियाणा सरकार और अदालतें बहुत बड़ा अन्याय कर रही हैं – सिमरनजीत सिंह मान
करनाल 30 जनवरी (पी एस सग्गू)
  दीप सिंह सिद्धू जो सिख समुदाय के बारे में दार्शनिक दृष्टिकोण रखने वाला एक सिख युवक था। दीप सिद्धू का प्रभाव न केवल पंजाब में बल्कि भारत और विदेशों में भी अपने विचारों के माध्यम से लगातार बढ़ रहा था, क्योंकि दीप सिद्धू ने सिख समुदाय और पंजाबियों के उत्पीड़न के बारे में मजबूती से लोगों को जागरुक कर रहे थे इसलिए दीप सिद्धू को सरकार ने अपनी एजेंसियों के जरिए 15 फरवरी 2022 को दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर शहीद करा दिया. जिसकी सालगिरह है हमारी पार्टी के हरियाणा के युवा अध्यक्ष हरजीत सिंह विर्क  व उसके साथी 15 फरवरी 2023 को खरखौदा में शहादत वाली जगह पर अरदास करके शहादत प्रोग्राम मनाया गया। जिसमें सिख युवाओं और पार्टी पदाधिकारियों ने भाग लिया और अपने शहीद को  पुष्प अर्पित किये। लेकिन यह दुखद और अफसोसजनक है कि हरियाणा सरकार ने इस वर्षगांठ को शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से मना रहे हरजीत सिंह विर्क और 10 अन्य के खिलाफ खरखौदा थाने में झूठा मामला दर्ज किया गया था. जिसके तहत इन युवाओं को हरियाणा पुलिस द्वारा बिना वजह परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह मामला बदनीयती के तहत सालगिरह वाले दिन के 9 महीने बाद बनाया गया है,  चाहे पंजाब की सरकार हो या हरियाणा की, सिखों पर अत्याचार करने का तरीका एक ही है। यह शब्द  सिमरनजीत सिंह मान सांसद और अध्यक्ष शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) ने कहै। उन्होंने कहा कि खरखौदा थाने में हमारी पार्टी के सिख युवाओं पर लगाए गए झूठे मुकदमे के तहत युवाओं को परेशान करने की हरियाणा सरकार की कार्रवाई की हम कड़ी निंदा करते हैं और सरकार से  इस झूठे मुकदमे को तुरंत रद्द करने की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि चरमपंथी सरकारों की ऐसी हरकतें हमें अपने शहीदों, नायकों, जनरलों के दिवस मनाने या लोकतांत्रिक तरीके से अपनी सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों को करने से नहीं रोक सकती हैं। लेकिन ऐसी जबरदस्ती और अन्याय के कारण सिख समुदाय पहले से भी ज्यादा मजबूत होगी ।हम दमन और उत्पीड़न के खिलाफ लड़ते रहेंगे।’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top