दागी सदस्यों के साथ क्या झिंडा गुरुद्वारों की सेवा करेंगे: दादूवाल कहा: सरकार तय करेगी हरियाणा में गुरुद्वारों की सेवा कौन करेगा   झिंडा संगत को भ्रमित करना बंद करें ,सभी का आशीर्वाद और सहयोग लेकर गुरुक्षरों की सेवा करेंगे

Spread the love
दागी सदस्यों के साथ क्या झिंडा गुरुद्वारों की सेवा करेंगे: दादूवाल
कहा: सरकार तय करेगी हरियाणा में गुरुद्वारों की सेवा कौन करेगा
  झिंडा संगत को भ्रमित करना बंद करें ,सभी का आशीर्वाद और सहयोग लेकर गुरुक्षरों की सेवा करेंगे
करनाल, 04 अक्तूबर , (पी एस सग्गू)
 हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा है कि जगदीश झिंडा क्या दागी सदस्यों के साथ मिल कर हरियाणा के गुरुद्वारों का प्रबंध संभालेंगे। उनके साथ जो हैं। उनमें से एक को चरित्र संबंधी आरोप में सदस्यता से अयोग्य करार दिया जा चुका हैं। दूसरे पर नशा तस्करी के आरोप लग रहे है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार को अधिकृत किया हैं। सरकार जिसे चाहेगी उसे गुरुद्वारों की सेवा का काम सौंपेंगी। सरकार का ग्रह मंत्रालय और कानून मंत्रालय काम कर रहा हैं। 2014 में भी सरकार ने गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य मनौनीत किए थे। उसके बाद हरियाणा सरकार ने सदस्य बाद में मनौनीत किए। करनाल से एक सदस्य को तीन सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर अयोग्य घोषित किया था। वह करनाल के डेरा कारसेवा में पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस अवसर पर डेरा कारसेवा के महंत बाबा सुक्खा सिंह की सरपरस्ती में सरताज सिंह सिंघड़ा, बलजिंदर कौर खालसा, गुर प्रसाद सिंह फरीदाबाद, , मलकीत सिंह, सर्वजीत सिंह, प्रीतपाल सिंहआहलूवालिया, स्वर्ण सिंह रतिया, सर्वीत सिंह सचिव, इ्रदपाल सिंह, अमरजीत सिंह चीमा, जसबीर सिंह बराड़ आदि उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि लेबे अरसे बाद सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा की सिख संगत को सुनहरा अवसर दिया है। इस अवसर को लड़ाई झगड़े की बजाए मिल जुल कर गुरुद्वारों की  सेवा करना चाहिए। उन्होंनें कहा कि वह चाहते हैं। हरियाणा की गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को कार्यभार सौंपने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा पंबंधक कमेटी के प्रधान और अकाली दल केे जतेपदार साहिबान को अपनना आशीर्वाद देना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा की कमेटी में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के साथ दिल्ली गुरुद्वारा पंबंधक कमेटी के प्रतिनिधि को शामिल करना चाहिए। उन्होंने बताया कि वह चाहते ळैं। इसमें देश विदेश से और सिख संगत के विद्वानों को भी सलाहकार केरूप में शामिल करना चाहिए। अभी सरकासर या तो पुरानी कमेटी को चार्ज देती ळैं। या फिर मौजूदा कमेटी को काम सौंपती ळैं। उसके बाद चालीस वार्डांं का गठन और मतदाता सूची के साथ चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग और कमेटी का गठन होगा। जो कमेटी भी चुन कर आएगी। वही आगे काम करेगी। उन्होंने मुख्समंत्री से कमेटी का गठन जल्द करने की मांग की। उसके बाद सरकार चुनाव के लिए तैयार पूरी कर हरियाणा को चुनी हुई कमेटी बगना कर दे। उन्होंने कहा कि संगत को भ्रम में नहीं डालना चाहिए। उन्हें न तो प्रधान का मौह ळैं। ना ही पद का वह तो पंथ की सेवा कर रहे हैं। और करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि नाडा साहिब में शुकराना पाठ का आयोजन नौ का किया जा रहा है। मुख्यमंत्री की तरफ से भी मुख्य रूप से अरदास की जाएगी। वह सभी को न्यौता देने के लिए आए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top