दस साल पहले मंहगाई पर छाती पीटने बाले बीजेपी नेता अब कहीं नजर नहीं आ रहे -त्रिलोचन सिंह पैट्रोल डीजल गैस सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंची

Spread the love

दस साल पहले मंहगाई पर छाती पीटने बाले बीजेपी नेता अब कहीं नजर नहीं आ रहे -त्रिलोचन सिंह
पैट्रोल डीजल गैस सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंची

करनाल 2 जुलाई( पी एस सग्गू)

करनाल कांग्रेस के जिला संयोजक वह पूर्व हरियाणा अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन स. त्रिलोचन सिंह ने कहा है कि देश मे पैट्रोल,डीजल,रसोई के दाम लगातार बढ़ रहे है।हरियाणा में भी पैट्रोल के दाम 100 के करीब पहुंच गए है।डीजल और रसोई गैस लगातार मंहगी ही रही है।रसोई गैस के दाम भी लगातार बढे है।इसके कारण मंहगाई बढ़ रही है।लोगो की पहुंच से रोटी बाहर होती जा रही हूं।20 रुपये की भटूरे की प्लेट 50 रुपए की हो गई है।रोटी भी 16 रुपये की हो गई है।उन्होंने बताया कि कांग्रेस राज में सिर मुंडवाने बाले बीजेपी नेता ,मंहगाई पर छाती पीटने बाली स्मृति इरानी, अर्द्ध नग्न हो कर प्रदर्शन करने बाले राज नाथ सिंह,अनिल विज ,धनखड़,अब कहाँ पर मुंह छिपा कर बैठे है 10 साल पहले मंगाई छाती पीटने वाले भाजपा नेता कहीं नजर नहीं आ रहे मंदी की मार से लोग परेशान है उसके ऊपर मंहगाई ने आम आदमी का तेल निकल दिया है।आखिर कार मंहगाई रुपी सुरसा का मुंह लगातार बढ़ रहा है।सरकार मंहगाई पर नियंत्रण पाने में विफल रही है।बीजेपी के सात साल मंहगाई को लेकर सबसे दुखदायी रहे है।उन्होंने कहा कि बीजेपी की सत्ता से विदाई तय है।बीजेपी देश को दोनों हाथों से लूट रही है।आम आदमी भूखे पेट सोने को मजबूर है। उन्होंने बताया कि किसान मजदूर भी इस मंहगाई से परेशान है।मध्यम बर्ग के लोग दिवालिया पन के कगार पर है।मजदूर और आम आदमी अपने बच्चो को स्कूल नही भेज पा रहा है। मंहगाई से हर तरफ हां हा कार मचा हुआ है।किसान की खेती की लागत बढ़ गई है। सरकार लगातार नागरिकों का शोषण कर रही है।उन्होंने कहा कि दस साल पहले मंहगाई पर छाती पीटने बाले बीजेपी नेता ख़ामोशी तोड़े।और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top