दयाल सिंह कालेज की बहुप्रतिक्षित एलुमनाई मीट का आयोजन 25 दिसंबर- कुलजिंद्र मोहन सिंह बाठ
करनाल 17 दिसंबर ,( पी एस सग्गू)
दयाल सिंह कालेज करनाल की बहुप्रतिक्षित एलुमनाई मीट का आयोजन 25 दिसंबर को किया जाएगा। इसकी घोषणा प्रेस वार्ता में दयाल सिंह कालेज एलुमनाई एसोसिएशन के प्रधान कुलजिंद्र मोहन सिंह बाठ, पूर्व प्रधान पंकज अनेजा, सचिव डा. राजन लांबा, संयुक्त सचिव दिनेश गुलाटी, वित्त सचिव राजेश ग्रोवर तथा एलुमनाई एसोसिएशन की एक्जिीक्यूटिव बॉडी के वरिष्ठ सदस्य हरभजन सिंह, सीए संदीप अरोड़ा, सतीश मिड्ढा, कपिल अतरेजा व रवि गुप्ता तथा दयाल सिंह कालेज प्रबंधन की ओर से प्रिंसिपल डॉ आशिमा गक्खड़, एलुमनाई इंचार्ज व पूर्व कार्यवाहक प्रिंसिपल संजय शर्मा, वरिष्ठ प्राध्यापकगण सरिता, डॉ देवेंद्र, डॉ विशाका गुप्ता, डॉ जय कुमार, आस्था भाटिया व डॉ रूबी, डॉ रेणु व डॉ तेजपाल ने की। कालेज प्रिंसिपल डा. आशिमा गक्खड़ व एलुमनाई एसोसिएशन के प्रधान कुलजिंद्र मोहन सिंह बाठ ने कहा कि 1910 में लाहौर अविभाजित भारत में स्थापित दयाल सिंह कालेज उत्तर भारत का एक प्रतिष्ठित उच्च शिक्षा संस्थान है जो अपने लगभग 112 वर्षों के शानदार अतीत व गौरवमयी शैक्षिक इतिहास को स्वमं में संजोये, स्वर्णिम परंपराओ व पूर्णनिष्ठा व मर्यादापूर्ण सेवाभाव से देश के भविष्य निर्माण में तल्लीन रहा है, जो देश विभाजन के बाद करनाल व दिल्ली में पुन: स्थापित हुआ। विश्व विख्यात इस शैक्षिक संस्थान ने लाखों होनहार वैज्ञानिक, कुशल प्रशासक, व्यवसायी, न्यायविद, शिक्षाविद, विचारक व उच्च कोटि के नागरिक देश को दिए हैं। उसी शानदार परंपरा की कड़ी में दयाल सिंह कालेज एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा एक अदभुत थीम लाईन, “लैटस लीड द वर्ल्ड” अर्थात “आओ विश्व का नेतृत्व करें” के उदघोष के माध्यम से देश व दयाल सिंह कालेज से जुड़े विद्यार्थीगण व पूर्व छात्र वर्ग का आह्वान किया है कि विशिष्ट योग्यता, प्रतिभा, नेतृत्व क्षमता, सामर्थ्य व कार्य समर्पण के बल पर आज विभिन्न व्यवसायिक शीर्ष माध्यमों से आज विश्व का नेतृत्व करें। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए दयाल सिंह कालेज एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा कालेज के प्रतिभाशाली व होनहार विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष पचास हजार रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती रही है, जिसे इस वर्ष से दुगनी अर्थात एक लाख रुपए प्रतिवर्ष किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त दयाल सिंह कालेज के ही विशेष प्रतिभाशाली पांच विद्यार्थियों को भारतवर्ष में कहीं भी उच्च शैक्षिक संस्थानों में पढ़ाई व शोध कार्य करने का पूरा खर्च उठाने का प्रस्ताव भी कॉलेज एलुमनाई एसोसिएशन ने कालेज प्रबंधन को दिया है, जो अत्यंत सराहनीय है। श्री बाठ ने आगे बताया कि आगामी 25 दिसंबर को होने वाली एलुमनाई मीट को ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड में परंपरागत व रंगारंग तरीके से आयोजित किया जा रहा है। इसमें वरिष्ठ शिक्षकगण व प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित के साथ-साथ 70 से 90 के दशक के बीच की कालेज गतिविधियों व कॉलेज विद्यार्थी जीवन को मंच पर मंचित किया जाएगा। जाने माने गीतकार कलाकारों व संगीतकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियों से बीते समय को पुन: जीवित कर उपस्थित सभी पूर्व छात्रगण को तत्कालीन कालेज जीवन की मधुर स्मृतियों से जोड़ा जाएगा, पूरे विश्व से हजारों की संख्या में पूर्व छात्र ऑनलाइन इस विशिष्ट आयोजन से जुड़ेंगे।