दयाल सिंह कालेज करनाल एलुमनी एसोसिएशन

Spread the love

दयाल सिंह कालेज करनाल एलुमनी एसोसिएशन
करनाल 26 दिसंबर ( पी एस सग्गू)
करनाल में प्रतिष्ठित दयाल सिंह कालेज करनाल एलुमनी एसोसिएशन द्वारा गत दिवस एलुमनी मीट 2022 का शानदार और प्रभावी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की विशेषता कालेज के हज़ारों पूर्व विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन कार्यक्रम से जुडऩा व कॉलेज के प्रथम सत्र वर्ष 1949 के प्रथम छात्र का भी इस आयोजन में शामिल होना रहा, इसके अतिरिक्त बड़ी संख्या में कालेज के पूर्व छात्रों ने, जो आज समाज के जाने-माने चेहरे व व्यक्तित्व हैं, ने भी पूरे जोशो खरोश के साथ कार्यक्रम में शामिल हो आयोजन की भव्यता को चार चांद लगाएं। कार्यक्रम का आगाज़ कालेज के दिवंगत प्रिंसिपल डा. चंद्रशेखर भारद्वाज व एलुमनी सदस्य आदित्य बंसल और एसके गुप्ता को श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ हुआ। प्रसिद्ध संगीतविद प्रो. डा. कृष्ण अरोड़ा और उनकी टीम द्वारा 70 व 80 के दशक के मधुर व कर्णप्रिय गीत पेश कर पूरा समां बांध दिया। तत्पश्चात दयाल सिंह कालेज के कला, विज्ञान और वाणिज्य विभागों के मेरिट होल्डर लगभग 30 विद्यार्थियों को एक लाख रुपए की धनराशि के चैक वितरित किए गए। दयाल सिंह कालेज एलुमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलजिंद्र मोहन सिंह बाठ ने कालेज प्रिंसिपल डा. आशिमा गक्खड़ व पूर्व प्रधान पंकज अनेजा के साथ साथ कार्यकारिणी सदस्यों डा. राजन लांबा, राजेश ग्रोवर, दिनेश गुलाटी, संदीप अरोड़ा, कपिल अत्रेजा, रवि गुप्ता व सतीश मिड्ढा के साथ कालेज की दो पूर्व प्राध्यापिकाओं प्रो. नीना अरोड़ा व प्रो. चंद्रकांता को लाइफटाइम्स अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर कालेज एलुमनी को अपना सार्थक सहयोग देने के लिए सुंदर तलूजा, रविंद्र चावला, गुलशन खेत्रपाल व दिल्ली से चंद्रप्रकाश गुप्ता, करनाल के धीरज चौधरी के प्रतिनिधियो व राणा रणबीर सिंह बाठ को स्मृति चिह्न व शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर करनाल व बाहर से आए गणमान्य व विशिष्ट अतिथियों में ब्रिगेडियर एनके भंडारी, एम एल अनेजा, लाजपत राय चौधरी, जेआर कालड़ा, महेश शर्मा, विकास हांडा, अशोक सरदाना, प्रवीण खट्टर, विरेंद्र सिंधवानी, संदीप बत्तरा, विजय सलूजा, अशोक सेठी, राकेश हंस आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर दयाल सिंह कालेज के वरिष्ठ पूर्व छात्र हरीश त्रिखा व मनमोहन वालिया व कार्यक्रम की भोजन व्यवस्था के लिए प्रसिद्ध व्यवसायी सुनील बिंदल व सहयोगी संजीव कांबोज को भी सम्मानित किया गया। दयाल सिंह कॉलेज ट्रस्ट के जनरल सेक्रेटरी वाइस एडमिरल सेवानिवृत्त सतीश सोनी और वरिष्ठ एलुमिनी के सी अनेजा ने ऑनलाइन आकर संबोधित किया और कॉलेज एलुमनाई एसोसिएशन को एक शानदार, सार्थक व प्रभावशाली कार्यक्रम आयोजन के लिए बधाई दी। इस अवसर पर दयाल सिंह कालेज प्रशासन की ओर से पूर्व कार्यवाहक प्रिंसिपल संजय शर्मा, डा. तेजपाल, डा. दविंदर, डा. जय कुमार, डा. सरिता, डा. रूबी, प्रो. महावीर व डा. कुशल पाल उपस्थित थे। एलुमनी एसोसिएशन अध्यक्ष कुलजिंद्र मोहन सिंह बाठ ने अगले वर्ष एलुमनी एसोसिएशन के दिल्ली चैप्टर के शुभारंभ की घोषणा करते हुए कहा कि दयाल सिंह कालेज करनाल के पांच टॉपर व मेरिट होल्डर विद्यार्थियों को प्रति वर्ष उच्च शिक्षा व रिसर्च कार्यो के लिए नामित किया जाएगा और उनकी पढ़ाई व रिसर्च का सारा खर्च दयाल सिंह कालेज एलुमनी एसोसिएशन द्वारा वहन किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन भंगड़ा की शानदार प्रस्तुति और प्रीतिभोज के साथ हुआ। बड़ी संख्या में उपस्थित कॉलेज के पूर्व छात्र बरसो बाद मिले अपने प्राध्यापकों व सहपाठियों से मिलकर अत्यंत प्रसन्नचित व भावुक नजऱ आये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top