तीन किसान विरोधी काले कानूनों को वापस लिया जाए तथा एमएसपी की गारंटी स्पष्ट करते हुए नए कानून का निर्माण किया जाए -प्रो. बीके कौशिक

Spread the love

तीन किसान विरोधी काले कानूनों को वापस लिया जाए तथा एमएसपी की गारंटी स्पष्ट करते हुए नए कानून का निर्माण किया जाए -प्रो. बीके कौशिक
करनाल 24 मई (पी एस सग्गू)
संयुक्त किसान मोर्चा ने 26 मई को काला दिवस मनाने का ऐलान किया है। किसान आंदोलन का समर्थन करती आ रही आम आदमी पार्टी ने काला दिवस मनाए जाने को लेकर भी समर्थन देने का वादा किया है। आप के उत्तरी हरियाणा जोन अध्यक्ष प्रो. बीके कौशिक ने कहा कि पिछले छह महीने से किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं। उनकी मुख्य मांग है कि तीन किसान विरोधी काले कानूनों को वापस लिया जाए तथा एमएसपी की गारंटी स्पष्ट करते हुए नए कानून का निर्माण किया जाए। परंतु सरकार इतनी असंवेदनशील है कि इस बात की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। आरंभ में तो कई दौर की बातचीत हुई परंतु अब पिछले कई महीनों से केंद्र सरकार के दरवाजे बातचीत के लिए बंद है। कहीं सो किसानों की शहादत के बाद भी सरकार चुप्पी साधे हुए हैं जो न केवल चिंतनीय है ,अपितु दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए फसल कटाई के बाद दिल्ली बॉर्डर पर किसानों की संख्या बढऩे लगी है। किसान इस बात पर अडिग है कि जब तक सरकार इन तीनों तीनों काले कानूनों को वापस नहीं लेती तब तक किसान संघर्ष करते रहेंगे। आम आदमी पार्टी आरंभ से ही किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी एवं शीर्ष नेतृत्व कई बार बॉर्डर पर जाकर किसानों से मिले हैं, उनका समर्थन किया है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी किसान आंदोलन की छमाही अर्थात 26 मई को अपने कार्यकर्ताओं का अपने-अपने घरों पर पार्टी के झंडे के साथ, काला झंडा लगाने का आह्वान किया है। हरियाणा के सह प्रभारी एवं सांसद डॉ सुशील गुप्ता ने झंडे लगाने के साथ-साथ व्यक्तिगत रूप से अपने-अपने जिले में नगर के धरना स्थल पर काले झंडे लेकर सामूहिक हिस्सेदारी के लिए आह्वान किया है। डॉ कौशिक ने उत्तरी जोन हरियाणा आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से प्रार्थना की है कि इस आह्वान को क्रियात्मक रूप दिया जाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top