डॉक्टर डे पर गुरु नानक अस्पताल की तरफ से मेडिकल कैंप लगाया गया

Spread the love
डॉक्टर डे पर गुरु नानक अस्पताल की तरफ से मेडिकल कैंप लगाया गया
करनाल  1 जुलाई ( पी एस सग्गू)
डॉ प्रभजोत कौर(गुरु नानक हॉस्पिटल व् डिवाइन इंडिया आई वी ऍफ़ सेंटर करनाल) तथा उनकी टीम द्वारा “कछवा फार्म में सरपंच सुशीला देवी तथा दीपक कुमार,कप्तान जोगिन्दर सिंह के सहयोग से मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया जिसमे  मुख्य डॉ हरदीप सिंह हड्डी रोग विशेषज्ञ तथा डॉ प्रभजोत कौर स्त्री रोग विशेषज्ञ तथा सहायक गुरविंदर कौर  (डॉली), तथा उनकी पूरी मेडिकल टीम मौजूद रही उन्होंने गांव की महिलाओ का मेडिकल चेकउप करवाया तथा उन्हें निशुलक दवाइयाँ उपलब्ध करवाई
डॉक्टर्स डे के दिन डॉ प्रभजोत कौर (गुरु नानक हॉस्पिटल व् डिवाइन इंडिया आई वी ऍफ़ सेंटर करनाल) ने बताया- डॉक्टर हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। सारे डॉक्टर जब अपने चिकित्सकीय जीवन की शुरुआत करते हैं तो उनके मन में नैतिकता और जरूरतमंदों की मदद का जज्बा होता है, डॉक्टर्स डे के दिन डॉक्टरों को यह मौका मिलता है कि वे अपने अंतर्मन में झांके, अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को समझें और चिकित्सा को पैसा कमाने का पेशा न बनाकर मानवीय सेवा का पेशा बनाएं, तभी हमारा यह डॉक्टर्स डे मनाना सही साबित होगा। कोरोना जैसी महामारी में भी डॉक्टरों की महत्वपूर्ण भूमिका और उनकी कड़ी मेहनत को अनदेखा नहीं किया जा सकता। डॉक्टरों को समाज में भगवान का दर्जा प्राप्त है। अब जो लोग समाज और देश की सेवा में अपनी जान की चिंता किए बगैर दिन रात लग रहते हैं। उनके लिए साल का एक दिन तो समर्पित होना ही चाहिए।डॉ प्रभजोत कौर ने महिलाओ को बच्चेदानी के मुंह का कैंसर के बारे में सावधान किया इसका पूर्णतः इलाज भी संभव है। उन्होंने बताया कि स्वस्थ रहने के लिए स्वछता का पूरा ध्यान रखे हाथों को अच्छी तरह साबुन से धोएं।घर में सफाई पर खास ध्यान दें, विशेषकर रसोई तथा शौचालयों पर। पानी को कहीं भी इकट्ठा न होने दें। सिंक, वॉश बेसिन आदि जैसी जगहों पर नियमित रूप से सफाई करें बहुत ज्यादा तेल, मसालों से बने भोजन का उपयोग न करें, खाने में सलाद, दही, दूध, दलिया, हरी सब्जियों, साबुत दाल–अनाज आदि का प्रयोग अवश्य करें।खाना पकाने तथा पीने के लिए साफ पानी का उपयोग करें। सब्जियों तथा फलों को अच्छी तरह धोकर प्रयोग में लाएं।खाने में शकर तथा नमक दोनों की मात्रा का प्रयोग कम से कम करें। महिलाओ को आंवला का जूस एलोवेरा का जूस पीने के कई फायदे बताए
अपने विश्राम करने या सोने के कमरे को साफ–सुथरा, हवादार और खुला–खुला रखें तथा कोई भी एक व्यायाम रोज जरूर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top