डीएवी पीजी कॉलेज में एनएसएस प्रकोष्ठ द्वारा शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 115वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन।
करनाल 28 सितंबर ( पी एस सग्गू)
डीएवी पीजी कॉलेज के राजनीति शास्त्र विभाग एवं एनएसएस प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामपाल सैनी ने भगत सिंह की तस्वीर के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह ने देश को आजाद करवाने के लिए छोटी उम्र में ही अपनी कुर्बानी दे डाली। वो भारत माता के सच्चे और निडर सपुत थे, जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत की जड़ें हिला दी थी। आज आजादी की जिस खुली हवा में हम सांस ले रहे हैं। वह उन वीर महान बलिदानियों की कुर्बानी और शहादत से मिली है। उन्होंने विद्यार्थियों में देश भक्ति का जज्बा भरने के लिए आजादी के किस्से सुनाए।प्राचार्य ने समाज में बेहतर कार्यों के लिए समर्पित एनएसएस स्वयंसेवकों को भी इस मौके पर मेडल वह प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।इस मौके पर राजनीति शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष एवं एनएसएस प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ बलराम शर्मा, डॉ लवनीश बुद्धिराजा सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे।