डीएवी पीजी कॉलेज में इंटर स्टेट वालीबाॅल प्रतियोगिता का 20 सिंतबर से होगा आयोजन।
राज्य की 40 से भी ज्यादा टीेमें लेंगी प्रतियोगिता में भाग
करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया करेंगे प्रतियोगिता का शुभारंभ
अर्जुन अवार्डी और केयू के पूर्व खेल निदेशक डाॅ दलेल सिंह होंगे समापन समारोह में मुख्यातिथि
करनाल 17 सितंबर ( पी एस सग्गू)
डीएवी पीजी कॉलेज में उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित की जाने वाली इंटर स्टेट वालीबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन इस बार डीएवी पीजी काॅलेज करनाल में 20 सितंबर से 23 सिंतबर तक किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रदेश भर से लड़के और लड़कियों की लगभग 40 से भी ज्यादा टीमें भाग लेंगी।प्रतियोगिता के संयोजक और काॅलेज के प्राचार्य डॉ आरपी सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ करनाल लोकसभा के लोकप्रिय सांसद संजय भाटिया जी करेंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपायुक्त करनाल श्री सुशील सारवन व हरियाणा उच्चतर शिक्षा परिषद के अध्यक्ष डॉ बृज किशोर कुठियाला करेंगे, इसके इलावा मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि श्री अमर नाथ सौदा व श्री संजय बठला ,मिडिया कॉर्डिनेटर जगमोहन आनन्द, करनाल की मेयर रेनु बाला गुप्ता, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार संजीव कुमार, खेल निदेशक राजेश सोबती, व करनाल के समाज सेवी भुपेंद्र लाठर सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्ति भी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियों को अपना आर्शीवाद देंने पहुंचेंगे। प्राचार्य ने बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित की जाने वाली इंटर स्टेट काॅलेज महिला एवं पुरुष की वालीबॉल प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रतियोगिता में प्रदेश भर के काॅलेज से बेहतरीन खिलाड़ी अपने जौहर दिखाने पहुंचगे। जिसमें विजेता टीमों को नियमानुसार प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 25 हजार रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 15 हजार रुपये और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 10 हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए जाएंगे।प्राचार्य ने यह भी बताया कि सभी टीमों और साथ आए अन्य सभी के रहने और खाने की पूर्ण व्यवस्था कर दी गई है। आयोजन समिति के सचिव एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता डाॅ जितेंद्र चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन अवसर पर वालीबाॅल के जाने माने खिलाड़ी अर्जुन अवार्डी एवं केयू के पूर्व खेल निदेशक डाॅ दलेल सिंह विजेता टीमों को पुरस्कृत करेंगे