डीएवी कॉलेज का विपिन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया
प्राचार्य डॉ रामपाल सैनी ने मिठाई खिलाकर आशीर्वाद देते हुए कहा लक्ष्य निर्धारित है, तो जरूर मिलेगी सफलता।
करनाल 20 अक्टूबर ( पी एस सग्गू)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र द्वारा घोषित एमए इकनोमिक्स चौथे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में डीएवी पीजी कॉलेज के छात्र विपिन ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। छात्र की इस उपलब्धि पर कॉलेज तथा परिवार में खुशी का माहौल है। प्राचार्य डॉ रामपाल सैनी ने छात्र विपिन को मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए उसे जीवन में आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। प्राचार्य डॉ रामपाल सैनी, अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ मिनाक्षी कुंडू ने छात्र को मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए सम्मानित किया। प्राचार्य डॉ रामपाल सैनी ने कहा कि अगर लक्ष्य पहले से निर्धारित है, तो जीवन में सफलता निश्चित रूप से मिलती है। जो आगे चलकर सपनों को उड़ान देती है, और इसी तरह हम मुकाम हासिल कर जाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों में सफलता की नई उर्जा का संचार किया और प्ररित किया कि कुछ भी मुश्किल नहीं है। बस हमारे अंदर जज्बा होना चाहिए कि हमें मंजिल तक पहुंचना है, उन्होंने कहा कि विद्यार्थी मोबाइल फोन के चक्र से बाहर निकल कर अध्ययन पर फोक्स करें, क्योंकि जितना आप रचनात्मकता की ओर जाओगे उतना ज्यादा ज्ञान तुम्हें होगा। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को विपिन से प्ररेणा लेने पर जोर दिया। प्राचार्य ने अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ मिनाक्षी कुंडू, प्रो रक्षिता, प्रो प्रतिष्ठा, प्रो राजवीर कौर को भी बधाई दी, जिनकी मेहनत, लगन और मार्गदर्शन से छात्र को सफलता हासिल हुई। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे।