जेसीआई करनाल गोल्ड ने जेसी सप्ताह के अन्तर्गत फ्री हैल्थ मैडीकल चैकअप कैंप लगायाji
करनाल 14 सितंबर (पी एस सग्गू)
आज जेसीआई करनाल गोल्ड ने जेसी सप्ताह के अन्तर्गत फ्री हैल्थ मैडीकल चैकअप कैंप का आयोजन किया गया। फ्री मैडिकल कैंप में मुख्यातिथि के रूप में पार्षद वीर विक्रम पहुंचे और उन्होंने रिबन काट कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस कार्यक्रम में लगभग 100 लोगों ने अपना हैल्थ चैकअप कराया। हैल्थ चैकअप के लिए डॉ. रजत मनचंदा न्यूरोलॉजिस्ट, डॉ. नरेन्द्र गोयल जनरल फिजिश्यन, डॉ. अंकुर कंसल डैंटल ओर्थाडोंटिस्ट, डॉ. मुक्ति कंसल प्रोथोडोंटिस्ट मुख्य रूप से पहुंचे डाक्टरों ने हैल्थ चैकअप किया। इस अवसर पर बी.पी. चैकअप, शुगर चैकअप, डैंटल चैकअप किया गया और जरुरतमंद मरीजों को मुफ्त दवाईयां दी गई व स्वस्थ रहने के नियम बताए गए।
जेसीआई करनाल गोल्ड के प्रधान विकास गर्ग ने बताया कि शनिवार 18 सितम्बर 2021 को ग्रेट डे के रूप में विवान रिजॉट में आयोजित किया जायेगा।
फ्री हैल्थ मैडीकल चैकअप कैंप में मुख्य रूप से जेसी अदित्य बंसल, जेसी विकास गर्ग, जेसी राहुल अग्रवाल, जेसी विकास गुप्ता, जेसी कपिल गुप्ता उपस्थित रहे।