जिला स्तरीय सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
तीसरी में राज नंदिनी, चौथी में शुभम और पांचवीं में राशि ने पाया पहला स्थान
करनाल, 24 फरवरी ( मंजीत कौर)
स्थानीय पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा की अध्यक्षता एवं
जिला एफएलएन संयोजक विपिन शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। प्रतियोगिता में जिला के सभी खंडों के तीसरी, चौथी एवं पांचवीं कक्षा के प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। निर्णायक मंडल की भूमिका हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा और बीआरपी गीता ने निभाई।
बीआरपी धर्मेंद्र चौधरी, अनूप एवं रीतू बत्रा ने बताया कि प्रतियोगिता में सभी खंडों के प्रथम स्थान पर आने वाले 18 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में तीसरी कक्षा में करनाल खंड के गांव घीड़ की राजकीय प्राथमिक पाठशाला की राजनंदिनी ने पहला, नीलोखेड़ी खंड के गांव जांबा की प्राथमिक पाठशाला की स्मृति देवी ने दूसरा और घरौंडा खंड के गांव कुटेल की राजकीय प्राथमिक पाठशाला की छात्रा हर्षिता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
चौथी कक्षा में इन्द्री खंड के हलवाना स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला के छात्र शुभम ने पहला, खंड करनाल के नगला फार्म की राजकीय पाठशाला की वर्षा ने दूसरा और खंड नीलोखेड़ी के गांव बोहला खालसा की रीतिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
पांचवीं कक्षा में नीलोखेड़ी खंड के राजकीय प्राथमिक पाठशाला नीलोखेड़ी -1 की राशि ने पहला, खंड इन्द्री के गांव गोरगढ़ की राजकीय पाठशाला की माही ने दूसरा और खंड निसिंग से राजकीय प्राथमिक पाठशाला, बांसा की छात्रा रीतिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में मीडिया प्रभारी महिन्द्र कुमार का योगदान रहा।
इस मौके पर बोलते हुए अरुण कुमार कैहरबा व धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि सुलेख का शिक्षा में बहुत बड़ा योगदान है। सुलेख विद्यार्थी के व्यक्तित्व का आइना है। जिन विद्यार्थियों की लिखाई अच्छी होती है, उन्हें परीक्षाओं में भी इसका लाभ मिलता है। उन्होंने विद्यार्थियों से त्रुटियों की पहचान करके उन्हें दूर करने और निरंतर लेखन अभ्यास करने का आह्वान किया।