जिला बाल कल्याण परिषद करनाल व चाईल्ड लाईन की तरफ से बच्चों के लिए  मेडिकल कैप आयोजित किया गया

Spread the love
जिला बाल कल्याण परिषद करनाल व चाईल्ड लाईन की तरफ से बच्चों के लिए  मेडिकल कैप आयोजित किया गया
करनाल 23 फरवरी(पी एस सग्गू)
 करनाल जिला बाल कल्याण परिषद  व चाईल्ड लाईन (1098) के  माध्यम से मंगलवार को गाँव कुंजपुरा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 9वीं से 10वीं कक्षा तक के लगभग 120 -बच्चों के लिए एक मेडिकल कैप आयोजित किया गया। चाईल्ड लाईन करनाल अपने उदेश्य की पूर्ति करने के लिए बाल सेवा से सम्बंधित कार्यक्रम करती रहती है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बाल कल्याण अधिकारी, करनाल विश्वास मालिक रहे। कैंप में सामान्य अस्पताल के डॉक्टर विनीत, डॉ सुमन, डॉ रीना द्वारा बच्चों के दांतों, सामान्य स्वास्थ जाँच की गई।
इस अवसर पर डा. पूनम, मनोविज्ञानिक द्वारा बच्चों को परीक्षा के समय होने वाले तनाव को कम करने के उपाय बताये गए। जिला बाल कल्याण अधिकारी एवं निदेशक विशवास मलिक द्वारा बाल भवन करनाल में बच्चो के लिए चलने वाली गतिविधियों की जानकारी देते हुए बच्चो को अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी।  कैंप के दौरान बच्चो द्वारा डॉ से बात करके अपनी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओ के निदान पाए गए। चाइल्ड लाइन संयोजक शोभा कुमारी द्वारा बच्चों को पोषाहार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और बच्चो को फास्टफूड की बजाय हेल्दी फूड खाने का महत्व बताया गया। उन्होंने बच्चो को चाइल्ड लाइन 1098 की कार्यप्रणाली की जानकारी देते हुए बताया गया कि जब भी आप को कोई गुमशुदा, लापता, दुव्र्यवहार व शारीरिक शोषण का शिकार और बाल श्रम में लिप्त बच्चा दिखाई देता है  तो तुरंत  चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सुचित करें। चाइल्ड लाइन द्वारा बच्चो को पोषाहार के रूप में भुने हुए चने भी वितरित किए गए। इस दौरान महेंदर सिंह , ग्राम सरपंच, सतिंदर सिंह, प्रिंसिपल, सुषमा, एएनएम चाइल्ड लाइन टीम सदस्य बलकार सिंह, करण कम्बोज, सुखविंदर सिंह, कविता, सुमन, और सचिन पाल मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top