जल सेवा ही सबसे बड़ी सेवा:- रोहताश वर्मा
करनाल 9 जून ( पी एस सग्गू)
हरियाणा राज्य भारत स्काउट्सएवं गाइड्स के बैनर तले चलाए गए जल सेवा कार्यक्रम में डी ओ सी कब बुलबुल अनिल सैनी के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन करनाल पर जल सेवा का कार्यक्रम चलाया गया ।इसमें 15 कब मास्टर एवं फ्लॉक लीडर ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का संचालन पिछले 1 सप्ताह से हंसराज कब मास्टर द्वारा किया जा रहा है। डीओ सी अनिल सैनी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गर्मी की छुट्टियों में कब मास्टर द्वारा जल सेवा का कार्य किया जाता है। जिससे रेल यात्रियों को पानी की सुविधा दी जा सकती है ,क्योंकि गर्मी के दिनों में पानी से बड़ा कोई अमृत नहीं है ।जिला चीफ कमिश्नर कब बुलबुल एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रोहतास वर्मा ने बताया कि जल सेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं है यदि प्यासे को गर्मी के मौसम में पानी मिल जाता है तो इससे बढ़कर कोई कार्य नहीं होता। हर वर्ष की तरह हमारे स्काउट एवं गाइड अलग अलग स्थान पर पानी की छबील लगाते हैं तथा समाज सेवा के कार्य में अग्रसर रहते हैं । स्काउट का सर्वप्रथम कर्तव्य दूसरों की सहायता करना होता है ।उन्होंने बताया कि यदि हम इस प्रकार के सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं तो नव युवकों एवं नव युवतियों के लिए यह प्रेरणा स्रोत बन जाता है और हमारा उद्देश्य ही समाज के नवयुवकों को सामाजिक कार्य की ओर अग्रसर करना है। इस कार्य में बलवान सिंह मुख्य अध्यापक संगोहा, कमलेश, अमरजीत कौर ,सुशील कुमार, सुभाष चंद्र ,मनोज कुमार,प्रदीप अत्री, समाजसेवी मुकेश कुमार ,समाजसेवी मनोहर लाल, तथा धर्मपाल लगे हुए हैं।