जरुरतमंद विद्यार्थियों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य: मैहता
श्रीमती सारिका भाटिया की पुण्यतिथि पर शिक्षा प्रोत्साहन अवार्ड की घोषण
करनाल, 04 फरवरी (पी एस सग्गू)
पूर्व मंत्री शशीपाल मैहता ने कहा है कि सभी को मिल कर समाज के जरूरतमंद परिवारों की मदद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सबसे बउ़ा दान शिक्षा का दान होता हैं। शिक्षा के अर्जन के लिएण् किसी जरूरतमंद विद्यार्थी की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का काम हैं। क्यांकि शिक्षा से एक बच्चा ही नहीं उसे परिवार में भी बदलाव आता है। उन्होंने कैलाशवासी श्रीमती सारिका भाटिया की तारीफ की तथा कहा िकउनके मरने के बाद भी उनका परिवार उनकी यादों को इस रूप में बांट रहा है यह सराहनीय है। वह आज श्रीमती सारिका भटिया चैरिटेबुल ट्रस्ट तथा भाटिया सेवा मंच द्वारा एसडी बालभवन सीनियर सैकेंडरी स्कूल मेें आयोजितज्ञ् श्रीमती सारिका भाटिया मेमौरियल शिक्षा प्रोत्साहन एवार्ड समारोह में बाल रहे थे। इस अवसर पर श्रभ्मती सारिका भाटिया के पुत्र सार्थक भाटिया और पुत्री आकांक्षा भाटिया ने इन प्रोत्साहन अवार्ड की घोषणा करते हुए कहा कि दसवीं तथा बाहवी कक्षा के सर्वाधिक दो छात्रा और दो छात्र को दस – दस हजार रुपए की नकद राशि दी जाएगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरपंच वुडनपुर राम जुआरी थे। कार्यक्रम में श्रभ्मती सारकिा भाटिया चैरिटेबुल टष्ट द्वारा संचालित मिले सुर हमारा तुम्हारा के कलकारों ने भावपूर्ण विनयाजंली दी। कार्यक्रम में सूत्रधार वनीत भाटिया थे। कार्यक्रम का संचालन राजन अरोड़ा, और पवन शर्मा ने किया। गीतों की संयोजनश्रीमती सानियाचौपड़ा ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान प्रवीण गुलाटी तथा सुरेश पुरी ने अतिथियों को समनित किया। श्रभ्मती सरका भाटिया के बारे में प्रकाश विनोद खेत्रपाल ने डाला। इस अवसर पर मिले सुर हमारा तुमरा और स्वर्गीय श्रीमती सरिका भाटिया के भाई ने स्कूल के दो दो बच्चों को शिक्षा के लिए प्रात्साहन राशि देन की घोषणा की। इस अवसर पर सकूल के प्रचार्य दिनेश चंद , उप प्रचार्या श्रभ्मतरी कुसुम अरोड़ा ने स्कूल के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में बच्चों ने संत रविदा जी के जीवन पर नाटिका प्रस्तुत करने के साथ गीत प्रस्तुत किेए। इस अवसर पर राजेश भाटिया, प्रवीण छावड़ा,जोगिंदर मदान के साथ शहर के समाजसेवी तथा धर्मिक संस्थाओं के प्रतिनिध उपस्थित थे।