जगदीश सिंह झिंडा को करनाल के गुरुद्वारा डेरा कार सेवा में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से रोका

Spread the love
  1. जगदीश सिंह झिंडा को करनाल के गुरुद्वारा डेरा कार सेवा में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से रोका
सेवादारों ने जगदीश सिंह झिंडा को गुरुद्वारा साहिब से बाहर निकाल  किया गया गेट बद
किसानों की खिलाफत करने वाले को गुरुद्वारा साहिब मै बैठक की अनुमति नहीं – सेवादार गुरसेवक सिंह
करनाल 23 सितंबर (पी एस सग्गू)
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जगदीश सिंह झिंडा ने आज करनाल के गुरुद्वारा डेरा कार सेवा में प्रेस कांफ्रेंस बुलाई गई। जैसे ही जगदीश सिंह जिंदा गुरुद्वारा साहिब पहुचे  तो गुरुद्वारा साहब के सेवादार  गुरसेवक सिंह और जसविंदर सिंह बिल्ला ने झिंडा को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से रोक दिया और कहा कि किसानों के खिलाफ गुरुद्वारा साहिब में किसी को प्रेस कॉन्फ्रेंस या मीटिंग करने की अनुमति नहीं है। जिसके बाद हरियाणा कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जगदीश सिंह झिंडा काफी तहस में आ गए व गुरुद्वारे के प्रबंधक बाबा सुखा सिंह कार सेवा वालो को अपशब्द बोले व कहा बाबा सुक्खा सिंह को कह देना कि मेरे इलाके में उगाही करने ना आए और ना ही मैं उनको अपने इलाके में आने दूंगा. उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा साहिब हमारा है. हमने गुरुद्वारा साहिब बनाया है, इस गुरुद्वारा साहिब पर बाबा सुक्खा सिंह ने कब्जा किया है।जिसके बाद सेवादारों  ने जगदीश सिंह झिंडा को गुरुद्वारा साहिब से बाहर निकाल दिया और मुख्य द्वार बंद कर दिया। जिसके बाद जगदीश सिंह झिंडा काफी तहत में आ गए व गुरुद्वारे के बाहर आकर आकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा मेरी लड़ाई गुरनाम सिंह चडूनी से है वह बेईमान है, वह किसानों के सिर पर राजनीति कर रहा है। भविष्य में, मैं चादुनी की पोल खोल कर रख दूंगा, जगदीश सिंह झिंडा ने कहा करनाल में जो किसानों ने लघु सचिवालय के बाहर धरना लगाया था किसानों ने उस को लेकर सरकार के साथ आर पार की लड़ाई लड़ने की बात कही थी दूसरी तरफ सरकार भी झुकने को तैयार नहीं थी  अगर दोनों तरफ टकराव हो जाता तो किसानों का भारी नुकसान होना था इस नुकसान को डालते हुए मैंने सरकार से बातचीत करके हल निकाला किसानों का सरकार के साथ समझौता करवाया पर गुरनाम सिंह चडूनी किसानों को अपने फायदे के लिए वह राजनीति के लिए इस्तेमाल कर रहा है वह झूठा और बेईमान आदमी है गुरनाम सिंह संघर्ष तो कर सकता है पर इमानदारी से संघर्ष नहीं करता उसके दिल में कहीं ना कहीं बेईमानी है गुरनाम सिंह चडूनी को मैं किसानों के सिर पर राजनीति नहीं करने दूंगा उन्होंने कहा मैं संयुक्त किसान मोर्चा के लीडरों के साथ हूं मैं किसानों के साथ हूं अगर लीडर मुझे कहेंगे तो मैं किसानों के लिए सिर देने को भी तैयार हूं पर गुरनाम सिंह   चडूनी  को इसके ऊपर राजनीति नहीं करने दूंगा गौरतलब है कि किसानों का सरकार के साथ समझौते होने को लेकर जगदीश सिंह झिंडा जने कुछ दिन पहले डेरा कार सेवा में पत्रकार वार्ता करते हुए इस समझौते का श्रेय अपने सिर पर लिया था जिसको लेकर किसान नेता काफी खफा हो गए थे वह जगदीश सिंह  झिंडा की सोशल मीडिया में मैं काफी बदनामी की गई वे किसानों का झंडा के खिलाफ काफी रोष था जिसको लेकर आज गुरुद्वारा डेरा कारसेवा सेवादारों ने जगदीश सिंह झिंडा प्रेस वार्ता करने से रोका जिसके बाद झिंडा     काफी तहत में आ गए वह बाबा सुखा सिंह के खिलाफ काफी अपशब्द बोले जिसके गुरुद्वारा साहिब के सेवादारों ने   झिंडा     को गुरुद्वारा से बाहर निकाल गेट बंद कर दिया किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाए इस मौके पर सेवादार गुरसेवक सिंह ने कहा कि किसानों के खिलाफ बोलने वाले को गुरुद्वारे में मीटिंग करने की कोई इजाजत नहीं है इससे पहले भी बिना इजाजत लिए  गुरुद्वारा में मीटिंग कर चुका है किसान नेता के खिलाफ भी  बोला था हम किसान नेताओं के खिलाफ बोलने के लिए किसी को भी इजाजत नहीं देंगे गुरुद्वारा सबका सांझा है कोई भी गुरुद्वारा साहिब में आ सकता है पर जो किसानों के खिलाफ जो बोलेगा उनको सख्ती के साथ रोका जाएगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top