घर में घुसकर चाकू की नोंक पर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले चार किशोर पुलिस ने किये काबू
कब्जे से कुल 9600 रूप्ये की नगदी, पांच घड़ी, चार चाकू, एक मोबाईल फोन व कुछ आर्टिफिशिल ज्वैलरी की गई बरामद,
करनाल 15 सितंबर(पी एस सग्गू)
बीती 11/12 सितंबर की रात को पांच अज्ञात युवकों द्वारा मिलकर रात के समय मकान नम्बर 1702 सेक्टर-09 करनाल के ताले तोडकर मकान में घुसकर मकान मालिक व उसकी पत्नी को चाकू के बल पर जान से मारने की धमकी देकर व चाकू मारकर घायल करके घर में से 85 हजार रूप्ये की लूट , दो मोबाईल फोन, पांच घड़ी व आर्टिफिशिल ज्वैलरी लूटकर ले जाने की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस वारदात के संबंध में मकान मालिक सुदेश ने बताया की रात को वह अपने घर के अंदर था। रात के करीब 12.30 बजे उसे गेट के खटखटाने की आवाज सुनाई दी। जब उसने बाहर जाकर देखा तो पांच नौजवान लडके मैन गेट का ताला तोडकर घर के अंदर घुस गये। जिन लडकों ने सुदेश को पकड लिया व उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और चाकू दिखाकर उससे घर में जो भी कीमती सामान रखा है सब देने के लिये कहा। अज्ञात युवकों ने चाकू के बल पर उसके साथ मारपीट करके व उसकी पत्नी कवल सोनी को घायल करके घर में से 85 हजार रूप्ये की नगदी, दो मोबाईल फोन, पांच घड़ी व आर्टिफिशिल ज्वैलरी लूटकर दोनों बुजुर्गाें को कमरे में बंद करके मौका से फरार हो गये। इस संबंध में करनाल पुलिस ने थाना सैक्टर-32/33 में धारा 379बी, 395, 342, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया।
करना पुलिस ने मामले की तफ्तीश की व तफ्तीश दौरान पुलिस ने नजदीकी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जिसके आधार पर कार्यवाही करते हुये पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया आज पुलिस चौकी सेक्टर 9 के इंचार्ज शैलेंद्र कुमार ने बताया कि टीम ने विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर चार किशोरों युवकों को सरंक्षण में लेकर पूछताछ की गई। युवकों ने पूछताछ में बताया कि उन्होने ही अपने एक अन्य किशोर साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था और इस मकान के बारे में उनके छठे किशोर साथी ने जानकारी दी थी। क्योंकि छठे साथी की मां पहले इस मकान में साफ-सफाई का काम करती थी और व कई बार अपनी मां के साथ इस मकान में आया था। जिसके कारण छठे किशोर को इस घर के बारे में सारी बातें पता थीं। किशोरों ने बताया कि वह वारदात वाले दिन से तीन-चार दिन पहले भी इस मकान में चोरी करने की नियत से गये थे लेकिन मकान की लाईट जली होने के कारण उन्हें चोरी करने का मौका नही लगा। चारों किशोरों के कब्जे से कुल 9600 रूप्ये की नगदी, पांच घड़ी, चार चाकू, एक मोबाईल फोन व कुछ आर्टिफिशिल ज्वैलरी को बरामद किया गया। किशोरों को आज किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश करके बाल सुधार गृह में भेजा गया। मामले की जांच व अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।