घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण के सुरक्षाकर्मी व निजी सहायक कोरोना पॉजिटिव
कल्याण फार्म पर लिए गए कोरोना के दर्जनों सैंपल, हिदायत जारी
करनाल 24मार्च( पी एस सग्गू)
करनाल जिले के हल्का घरौंडा से विधायक हरविंद्र कल्याण के कल्याण फार्म स्थित उनके परिवारिक सदस्यों व स्टाफ कर्मियों सहित दर्जनों के कोरोना सेंपल लिए गए, जिसमे से उनके सुरक्षाकर्मी मनोज मेहला व निजी सचिव प्रवीण कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस स्थिति को देखते हुए कल्याण फार्म पर आने वाले सभी आने जाने वालों से यह आग्रह किया गया है कि वे कोरोना से बचाव के लिए कोरोना संबंधी सभी उपायों का कड़ाई से पालन करें ताकि इस स्थिति पर अंकुश लगाया जा सके। यही नहीं काम के सिलसिले में कल्याण फार्म आने वाले सभी साथियों से विनम्र आग्रह किया गया है कि फार्म पर आने से पहले वे निजी सचिव सुरेंद्र या किसी स्टाफ सदस्य को फोन करके अपना काम नोट करा दें और फिलहाल इस भयावह स्थिति से निपटने के लिए बहुत अधिक जरूरत पड़ने पर ही कम संख्या में कल्याण फार्म पर आएं।