ग्रेंड पेरेंटस डे एक दिन का मोहताज नहीं, बल्कि इसे हर रोज मनाना चाहिए : संजय बठला
करनाल, 10 अप्रैल (पी एस सग्गू)
हरियाणा मॉडर्न सी.सै. स्कूल बड़ा गांव में ग्रैंड पैरंटस डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर नरेश कुमार गुप्ता ने की। मुख्यातिथि के तौर पर करनाल विधायक प्रतिनिधि संजय बठला ने शिरकत की। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर पंजाब नैशनल बैंक सर्कल हैड करनाल से डी.जी.एम के.एल कुकरेजा व ताईक्वांडो एसोसिएशन हरियाणा के सीनियर जनरल जसबीर सिंह गिल व जिला परिषद के वाईस चेयरमैन नरेन्द्र गौरसी मौजूद रहे। स्कूल प्रबंधक ने आए हुए सभी अतिथियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि संजय बठला ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस मौके पर स्कूल के सभी बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांधा। बच्चों ने ताईक्वांडो से जुड़े सभी करतब दिखाएं। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि संजय बठला ने कहा कि ग्रैंड पैरंटस डे एक दिन का मोहताज नहीं है बल्कि हमें प्रतिदिन इसे मनाना चाहिए। आज जो बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए है ऐसे कार्यक्रम हमें बहुत शिक्षा देते है ओर जो बच्चे मंच पर आकर कोशिश करते है ऐसे में उनकी कोशिश नाकाम नहीं जाती अवश्य एक दिन उनकी जीत होती है। उन्होंने कहा कि आज स्कूल में जो दादा-दादी, नाना-नानी दिवस मनाया जा रहा है वैसे तो यह दिवस सितम्बर माह में मनाया जाता है लेकिन इस दिवस को आज मनाया जा रहा है लेकिन मेरा मानना है कि इस दिवस को प्रतिदिन मनाते रहना चाहिए। परिवार में दादा-दादी द्वारा जो ज्ञान बच्चों को दिया जाता है उन बच्चों में वो ज्ञान व संस्कार ताउम्र रहते है। उन्होंने हरियाणा मॉडर्न स्कूल को बधाई देते हुए कहा कि उनकी टीम ने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार देने का काम किया है। स्कूल में स्टार ताईक्वांडो के उदघाटन अवसर पर उन्होंने स्कूल के मैनेंजिंग डायरेक्टर नरेश गुप्ता व उनकी टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर नरेश कुमार गुप्ता ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम जो भी कुछ है वो केवल और केवल अपने बड़े-बुजुर्गो की बदौलत है। आज स्कूल में जो ग्रैंड पैरंटस डे मनाया जा रहा है ताकि बच्चों में यह भावना पैदा हो कि हम अपने बड़े बुजुर्गो का आदर कर सकें। क्योंकि हमारे स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा पर भी बल दिया जाता है। ताकि बच्चा बड़ा होकर अपने कर्तव्य को समझ सके। उन्होंने स्कूल में ताईक्वांडो कक्षा शुरू होने पर सभी बच्चों को इसके साथ जुडऩे की अपील की। क्योंकि ताईक्वांडो से बच्चों में शारीरिक विकास होता है और बच्चे कभी बीमार नहीं पड़ते, शरीर मजबूत होता है। स्कूल के अलावा गांव से भी बच्चे इसमें भाग ले सकते है। इस अवसर पर बच्चों ने ग्रैंड पैरंटस डे पर आधारित एक लघु नाटक प्रस्तुत किया कि किस तरह से आज परिवार में बुजुर्गो की देखभाल की जाती है। जिसको देखकर सभी अभिभावकगण भाव विभोर हो गए। इंद्री विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि स्कूल में बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ मानसिक विकास पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। आज के युग में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ग्रैंड पैरेंट्स के प्रति जागरूक होना अति आवश्यक है। इस अवसर पर बच्चों के अभिभावकगण और स्कूल स्टाफ सदस्य एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।