गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल की इमारत को कोविड केयर सेंटर के लिये देने का प्रस्ताव दिया उपायुक्त निशांत कुमार यादव को
गुरुओ की महान परम्परा ने सेवा का मंत्र दिया-त्रिलोचन सिंह
करनाल 14 मई (पी एस सग्गू)
करनाल मैं स्थित गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल के चैयरमेन सरदार त्रिलोचन सिंह तथा फाउंडर डायरेक्टर स,जसबीर सिंह गुलाटी ने कोरोना से जूझ रहे लोगो की सहायता के लिये सहायता का हाथ आगे बढ़ाया है।उन्होंने जिला उपायुक्त निशांत यादव को पत्र लिख कर स्कूल की इमारत को कोविड केयर सेंटर के लिये देने की पेशकस की है।उन्होंने बताया कि वह स्कूल के दोनों तलो को बिजली, पानी,सफाई,सुरक्षा सहित अन्य सुविधाओं के साथ देना चाहते है।हमारे महान गुरुओ ने त्याग और सेवा का पाठ पढ़ाया है।यही कारण है कि हम कोरोना काल मे महामारी से जूझ रहे लोगो की सहायता और सेवा के लिये अपना स्कूल देना चाहते है।हमारे गुरुओ के दिखाए रास्ते पर चल कर हम सेवा करना चाहते है।कांग्रेस के जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी,प्रभारी विवेक बंसल,प
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ,कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ,सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ओर हरियाणा के पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा कहते है कि कोरोना संकट में हमे राजनीति से अलग हट कर सेवा कार्यो में प्रशासन का सहयोग करना चाहिये।इसी दिशा में प्रदेश कांग्रेस रिलीफ कार्य चला रही है। उन्होंने बताया कि करनाल में करनाल जिला कांग्रेस कोविड 19 रिलीफ कमेटी तथा टीम दीपेंद्र हुड्डा बेहतरीन कार्य कर रही है।उन्होंने बताया कि करनाल में निर्मल कुटिया,डेरा कारसेवा,निफा सहित तमाम धार्मिक और सामाजिक संस्थाए सेवा के काम को आगे बढ़ा रहे है। निर्मल कुटिया और डेरा कारसेवा लंगर की सेवा में लगे है।इसी का अनुसरण कर हम भी अपने स्कूल की इमारत को कोरोना कोविड केयर सेंटर के लिये प्रशासन को दे रहे है।स्कूल के संस्थापक डायरेक्टर जसबीर सिंह गुलाटी ने कहा कि अपने महान गुरुओं के आदर्शों के साथ सेवा और त्याग के महान पथ का अनुसरण करना चाह्ते है।हम संकीर्णता से ऊपर उठ कर प्रशासन को यथोचित सहयोग दे रहे है।