गुरु नानक गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गुरु अर्जुन नगर
में वार्षिक दिवस समारोह मनाया गया
करनाल 2 मार्च ( पी एस सग्गू)
गुरु नानक गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गुरु अर्जुन नगर, करनाल में दिनांक 27.02.2022 को वार्षिक दिवस समारोह मनाया गयाI जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ. मेजर सिंह खेरा, प्रिंसिपल खालसा कॉलेज, करनाल एवं गेस्ट ऑफ़ ऑनर श्रीमति पूजा तिवारी (एक्स. स्टूडेंट), कर्मचारी इंडियन बैंक रहेI इस मौके पर स्कूल के प्रेसिडेंट सरदार प्रितपाल सिंह बेदी एवं प्रबंधक समिति के सभी सदस्य मौजूद रहेI
इस अवसर पर बच्चों की कामयाबी के लिए रखे गये सहज पाठ की समाप्ति की गईI बच्चों द्वारा शब्द कीर्तन किया गया और लंगर सेवा दी गयीI स्कूल के प्रेसिडेंट सरदार प्रितपाल सिंह बेदी द्वारा स्कूल की रिपोर्ट पढ़ी गयीI मुख्य अतिथि, प्रबंधक समिति के सदस्यों एवं उपस्थित अन्य अतिथिगण द्वारा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गईI
अन्त में प्रिंसिपल श्रीमती रीटा खुराना द्वारा समारोह में उपस्तिथ सभी अतिथिगण का आभार प्रकट किया गयाI