गुरु नानक खालसा कॉलेज में डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में जानकारियां प्राप्त की
करनाल 04 मई ( पी एस सग्गू)
गुरु नानक खालसा कॉलेज करनाल में तीन दिवसीय डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन भी प्रशिक्षण एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में अनेक जानकारियां प्राप्त की। तरंग पटल पर आयोजित इस कार्यक्रम में गुरु नानक खालसा कॉलेज यमुनानगर एवं बाबू अनंत राम जनता कॉलेज कौल के प्राचार्य डा. एचएस कंग एवं डा. ऋषिपाल के साथ समूह स्टाफ ने भाग लिया। कॉलेज की आई क्यू एसी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में तालमेल विषय पर आायोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में डा. भीमराव अंबेडकर राकीय महाविद्यालय कैथल से डा. सुशील कुमार शर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में बताते हुए कहा कि हम सब एक नए शिक्षण की तरफ जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमारे देश के पूर्व महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने नई शिक्षा नीति को लागू किया था और इसका लक्ष्य रोजगार परक शिक्षा तथा गुणवत्तापूर्वक शिक्षा प्राप्त करना है। कॉलेज के प्राचार्य डा. गुरिंद्र सिंह ने बताया कि ये शिक्षा नीति सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिए कारगर साबित होगी और विद्यार्थियों का सर्वागीण विकास होगा। विद्यार्थी की प्रतिभा एवं मनोवैज्ञानिकता में बदलाव आएगा। शिक्षा में नए आयाम स्थापित होंगे। सांयकालीन सत्र में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष एवं लोक संपर्क अधिकारी डा. तजेंद्र शर्मा ने कहा कि आज शिक्षक को ब्रांड बनना होगा। व्यवस्था परिवर्तन के साथ नई शिक्षा नीति में दार्शनिकता नितांत आवश्यक है। हम हमारे कॉलेज, विश्वविद्यालयों की प्रतियोगिता भारत में नहीं हैं अपितु लंदन, टोरेंटो, न्यूयार्क इत्यादि से। राष्ट्रीय शिक्षा नीति न केवल राष्ट्रीय अपितु अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्र्ण है। उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण श्विास के साथ कार्य करना होगा। नैक के इंचार्ज डा. देवी भूषण एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति की इंचार्ज प्रो. प्रीति ने इस कार्यक्रम के लिए सभी प्रबंध किए और डा. जुझार सिंह व डा. दीपक ने इनका सहयोग किया। खालसा कॉलेज यमुनानगर से डा. ज्ञान भूषण ने तरंग पटल पर कार्यक्रम का संचालन किया जबकि डा. वर्षा निगम ने सभी का धन्यवाद किया। कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान स. कंवरजीत सिंह प्रिंस ने इस आयोजन के लिए प्राचार्य व स्टाफ को शुभकामनाएं दी।