गुरु नानक खालसा कॉलेज के सात दिवसीय एनएसएस कैंप का आज समापन
करनाल 4 फरवरी ( पी एस सग्गू)
करनाल के गुरु नानक खालसा कॉलेज के सात दिवसीय एनएसएस कैंप का आज शनिवार को समापन हो गया। सुबह स्वयंसेवकों ने योगाभ्यास किया और समारोह के लिए मंच तैयार किया। मुख्य अतिथि सीनियर मेडिकल ऑफिसर डा. सारिका अग्रवाल रही तथा विशिष्ट अतिथि कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज से डा. अभय अग्रवाल, गांव के सरपंच प्रतिनिधि दीपक कुमार तथा संजय भाटिया रहे। कॉलेज के प्राचार्य डा. गुरिंद्र सिंह ने सभी का स्वागत किया और कॉलेज की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गुरु नानक खालसा कॉलेज करनाल शिक्षा, साहित्य, संस्कृति व खेलों के साथ समाजसेवा में भी बेहतरीन कार्य कर रहा है। इस दौरान स्वयंसेवकों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। हरजीत कौर तथा निखिल शर्मा ने गीत गाए जबकि जश्न मेहता, महकप्रीत व शिवानी ने गिद्दा तथा पंजाबी डांस किया। पानी आली पानी प्यादे गीत पर स्वयंसेवकों ने हरियाणा पॉप डांस किया। नवीन को सर्वश्रेष्ठ कैंपर तथा हरजीत कौर को सर्वश्रेष्ठ महिला कैंपर का पुरस्कारमिला। महक तथा जतिन को प्रतिभावान कैंपर, चांद को शरीफ कैंपर तथा रवि को मजाकिया कैंपर का पुरस्कार दिया गया। गांव के सरपंच के साथ साथ विनायक कॉलेज के डायरेक्टर नरेश मान, संजय भाटिया, पूर्व सरपंच बंसी लाल कलामपुरा को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डा. दीपक ने कैंप की रिपोर्ट पेश की। मंच संचालन प्रो. प्रदीप ने किया जबकि डा. रामपाल सिंह ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रो. प्रीति, प्रो. स्नेहा, प्रो. अंजू, डा. बलजीत कौर, डा. प्रवीण कौर, डा. अमरजीत कौर, डा. बीर सिंह, डा. राजेंद्र कौशिक सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान स. कंवरजीत सिंह प्रिंस ने सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी।