करनाल 7 फरवरी ( पी एस सग्गू)
करनाल के गुरु नानक खालसा कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग के बीए के दूसरे समैस्टर के छात्र अमन कुमार ने 92 प्रतिशत अंकों के साथ विश्वविद्यालय की मैरिट में पहला स्थान प्राप्त किया है जबकि दूसरे समैस्टर की छात्रा शोभा ने 87 प्रतिशत अंकों के साथ विश्विद्यालय की मैरिट में दूसरा स्थान प्राप्त किया। यह जानकारी कॉलेज के प्राचार्य डा. गुरिंद्र सिंह ने दी। समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डा. विनीत ने बताया कि वर्तमान में समाजशास्त्र पढने वाले छात्रों के लिए सुनहरे अवसर मौजूद हैं। देश और प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित सेवाओं जैसे भारतीय प्रशासनिक सेवाओं, हरियाणा सिविल सर्विसेज में सबसे लोकप्रिय विषय समाजशास्त्र है। कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान स. कंवरजीत सिंह प्रिंस व उप प्रधान सुरेंद्र पाल सिंह पसरीचा ने प्राचार्य, विभागाध्यक्ष तथा छात्रों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डा. विनीत, डा. रामपाल सिंह उपस्थित रहे।
गुरु नानक खालसा कॉलेज के छात्र ने 92 प्रतिशत अंकों के साथ विश्वविद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया
गुरु नानक खालसा कॉलेज के छात्र ने 92 प्रतिशत अंकों के साथ विश्वविद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया