गति ने अपने डिलीवरी नेटवर्क का किया विस्तार, अब 1000 और पिन कोड पर सर्विस देगी कंपनी

Spread the love

गति ने अपने डिलीवरी नेटवर्क का किया विस्तार, अब 1000

और पिन कोड पर सर्विस देगी कंपनी

लुधियाना, 20 जून 2023: ऑलकार्गो ग्रुप की कंपनी और भारत की अग्रणी एक्सप्रेस लॉजिस्टिक एवं
सप्लाई चेन से संबंधित समाधान उपलब्ध कराने वाली कंपनी गति लिमिटेड ने अपने डायरेक्ट
डिलीवरी कवरेज नेटवर्क में 1000 और पिन कोड को जोड़ा है. इसके साथ ही कंपनी ने अपनी
डायरेक्ट कवरेज में 25 फीसदी तक का इजाफा किया है. ट्रांसपोर्टेशन, वेयरहाउसिंग और सर्विस
डिलीवरी से जुड़ी गति की बेजोड़ क्षमताओं की वजह से बिजनेसेज अब देशभर में अपने कारोबार
का विस्तार प्रभावी और टिकाऊ तरीके से कर सकते हैं.
इन पिन कोड तक गति की सीधी कनेक्टिविटी का फायदा उठाते हुए बिजनेसेज त्वरित, सुरक्षित
और किफायती मुवमेंट के जरिए अपनी आपूर्ति संबंधित दक्षता को बेहतर बना सकते हैं. गति के
डायरेक्ट डिलीवरी नेटवर्क का विस्तार 5140 पिन कोड तक होने के बाद ग्राहक अब कम ट्रांजिट
टाइम, विश्वसनीयता जैसे फायदे प्राप्त कर सकते हैं और एक ज्यादा व्यापक नेटवर्क तक अपने
कारोबार को फैला सकते हैं.
इस डेवलपमेंट को लेकर गति लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर
पिरोजशॉ सरकारी ने कहा,“1000 और पिनकोड तक सीधी डिलीवरी के साथ हमने देशभर में
अपने डायरेक्ट डिलीवरी नेटवर्क का और विस्तार किया है. अपने ग्राहकों को तेज और सीधी पहुंच
देने का गति का यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा. एक मजबूत नेटवर्क के विस्तार के साथ हम ना
सिर्फ बड़े उद्यमों की दक्षता को बढ़ा रहे हैं बल्किछोटे एवं मध्यम आकार के बिजनेसेज को भी
मजबूती दे रहे हैं और इस प्रकार देश की आर्थिक वृद्धि में अपना योगदान दे रहे हैं.”
गति के पास देश के 19800 पिन कोड तक त्वरित एवं विश्वसनीय ट्रांसपोर्टेशन सर्विस के लिए एक
बड़ा सर्विस नेटवर्क है जो भारत के 739 जिलों में से 735 जिलों को कवर करता है.
ऑलकार्गो परिवार के हिस्सा होने के नाते सीधी पहुंच के विस्तार से एंड-टू-एंड लॉजिस्टिक सर्विस
प्रोवाइडर के तौर पर गति की स्थिति और मजबूत होती है और इसके साथ-ही-साथ इसके ग्राहकों
को 180 देशों में ऑपरेट करने वाले नेटवर्क तक पहुंच मिल जाती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top