खेल शारीरिक और मानसिक तंदुरुस्ती को सुधारने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और सरल तरीका है  : सुमिता सिंह      

Spread the love

खेल शारीरिक और मानसिक तंदुरुस्ती को सुधारने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और सरल तरीका है  : सुमिता सिंह      

करनाल 25 फरवरी (पी एस सग्गू )                            

  • गांव कलामपुरा में लड़कियों का एकदिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट    खेला जा रहा है इस टूर्नामेंट में सुमिता सिंह पूर्व विधायक   ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की व रिबन काटकर खेल की शुरुवात करवाई इस मौके पर गांव वासियों ने सुमिता सिंह  का फूल मालाओं से स्वागत किया इस मौके पर उपस्थित कोचों द्वारा खेल व खिलाड़ियों के बारे मे बताया उन्होंने  ने बताया कि  9 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी टूर्नामेंट दिन भर चलेगा इस मौके पर सुमिता सिंह ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की व सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन किया उन्होंने गांव वासियों की खेल भावना की तारीफ की व वॉलीबॉल  के सफल आयोजन के लिए मुबारकबाद दी सुमिता  सिंह ने कहा कि खेलकूद हर व्यक्ति के जीवन का अहम हिस्सा है जिस तरह पढ़ना कामना और वक्त पर खाना हमारी सेहत और जीवन के लिए आवश्यक है ठीक उसी प्रकार खेलों की उपयोगिता भी एक खिलाड़ी के जीवन में अति महत्वपूर्ण शरीर में तंदुरुस्ती जाने के साथ-साथ खेल मानसिक रूप से भी परिपक्व बनाते हैं उन्होंने कहा कि खेल एक शारीरिक क्रिया है जिसके खेलने के तरीकों के अनुसार उसके अलग-अलग नाम होते हैं यह व्यक्ति की व्यक्तित्व की वृद्धि तथा विकास के साथ ही देश के लिए उपयोगी होता है खेल एक व्यक्ति को अच्छी भावना प्रदान करता है और स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है एक बेहतर भविष्य का निर्माण करने के लिए खेल एक बहुत ही प्रभावित तरीका है खेल शारीरिक और मानसिक तंदुरुस्ती को सुधारने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और सरल तरीका है हमें बच्चों को खेलने के लिए   प्रोत्साहित करना चाहिए खेल मनोरंजन के साधन है खेल से व्यायाम स्वत: ही हो जाता है इस शरीर संगठित और मजबूत बनता है हमारे देश भारत में जनक तरह के खेल खेले जाते हैं जैसे हॉकी, टेबल टेनिस, शतरंज, वॉलीबॉल ,कबड्डी और फुटबॉल इस सब खेलो में वॉलीबॉल  सर्वाधिक लोकप्रिय होने के कारण राष्ट्रीय खेल सूची में सबसे ऊपर है इस अवसर पर बलबीर सिंह एक्स सरपंच,जाकिरहुसैन,सरदारानंबरदार,प्रेम,रणबीरसिंह,राजिंदर,लखीराम,राजेश,रिंकू,आदि मौजूद रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top