खालसा कॉलेज में मनाया विश्व योग दिवस एवं सगीत दिवस
करनाल21 जून ( पी एस सग्गू)
करनाल21 जून ( पी एस सग्गू)
करनाल के गुरु नानक खालसा कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं विश्व संगीत दिवस धूमधाम से मनाया गया। एनएसएस, एनसीसी, युवा रेडक्रॉस द्वारा आयोजित योग दिवस पर पतंजलि योगपीठ से सुशीला गोयल एवं राज कक्कड़ ने स्टाफ तथा विद्यार्थियों को योग करवाया। उन्होंने कपाल भांति, सूर्य नमस्कार, म्यूर आसन, मुजंग आसन तथा विभिन्न प्रकार के योगा करवा कर योग के तहत्व का संदेश दिया। इस अवसर पर यस वी कैन के चेयरमैन संजय बत्तरा मुख्य अतिथि के रूप में पधारे तथा उन्होंने कहा कि योग से भारत विश्व गुरु बनेगा। सभी को योग करना चाहिए। कॉलेज के प्राचार्य डा. गुरिंद्र सिंह ने सभी का धन्यवाद किया एवं सभी मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्राचार्य ने कहा कि योग सभी को स्वस्थ रखता है और आज योग से भारत की पहचान है। संगीत आचार्य डा. कृष्ण अरोडा ने विश्व संगीत दिवस की बधाई देते हुए कहा कि संगीत एवं योगा न केवल मन को सुकून देते हैं अपितु अच्छा व बुद्धिमान दिमाग की रचना करते हैं। कार्यक्रम अधिकारी डा. बीर सिंह ने मंच का संचालन किया एवं डा. दीपक ने उनका सहयोग किया। इस अवसर पर डा. देवी भूषण सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।