ख़ालसा फ़तह मार्च की आज ज़ोरदार शुरुआत पश्चिमी दिल्ली से हुई
करनाल 30 अप्रैल ( पी एस सग्गू)
करनाल ज़िले में 1 मई को पहुँचने वाले ख़ालसा फ़तह मार्च की आज ज़ोरदार शुरुआत पश्चिमी दिल्ली से हुई। 1783 में दिल्ली फ़तह कर लाल क़िले पर ख़ालसे के निशान साहेब को लहराने वाले महान जरनैल बाबा जस्सा सिंह रामगढ़िया, बाबा जस्सा सिंह अहलूवालिया व बाबा बघेल सिंह की याद में बनी फ़तह पार्क जहाँ तीनों योद्धाओ के बुत लगे हुए हैं से खालसा फ़तह मार्च को विधिवत रवानगी दी गई। बाबा जस्सा सिंह रामगढ़िया जनम शताब्दी कमेटी, इंटरनेशनल सिख फोरम, शिरोमणि गतका फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा शिरोमणि सिख संगत सभा, रामगढ़िया सभा करनाल व अन्य सिख जत्थेबंदियों के सहयोग से शुरू किया गया यह मार्च 1 मई को सोनीपत, पानीपत व सफ़ीदों से होता हुआ करनाल में दाखिल होगा जहाँ गुरुद्वारा सच्चा सौदा असंध में स्वागत के उपरांत रात्रि विश्राम गुरुद्वारा डेहरा साहेब में होगा। तीन दिन तक करनाल ज़िले में सिख क़ौम की बहादुरी व जाहो जलाल के दर्शन करवाने वाला ख़ालसा फ़तह मार्च 2 मई को असंध से रवाना होकर खंडा खेड़ी, झिंडा, रतक, ठरी, जलमाना, डाचर, निसिंग, सिंघड़ा, बुद्दनपुर, बालू बलोल, काछवा, काछवा फ़ार्म, बीडमाजरा, नडाना, सौंकड़ा, पख़ाना होते हुए गुरुद्वारा शीश गंज साहेब तरावड़ी पहुँचेगा। 3 मई को तरावड़ी से शुरू होकर नीलोखेड़ी, संधीर, गोरगड़, इंद्री, रम्बा, दरड, कुराली होते हुए करनाल पहुँचेगा जहाँ सिख विरासत के प्रतीक निहंग सिंह सजे हुए हाथी, घोड़ों, उँठो पर सवार होकर खालसा फ़तह मार्च का हिस्सा बनेंगे। निर्मल कुटिया करनाल से यह खालसा फ़तह मार्च सिविल सचिवालय के पास से मॉडल टाउन में दाख़िल होगा व गुरुद्वारा सिंह सभा मॉडल टॉउन से कुंजपुरा रोड पर होता हुआ डेरा कार सेवा करनाल में समाप्त होगा। घोड़ों व उँठो पर सवार निहंग सिंह जत्थेदार खालसा फ़तह मार्च की अगवाई कर रहे हैं। आज शुरू हुए ख़ालसा फ़तह मार्च में श्री गुरु ग्रंथ साहेब को सुंदर पालकी साहेब में सजाया गया है व पुरातन इतिहासक शस्त्रों के दर्शन भी करवाये जा रहे हैं। जहाँ मिलिट्री के बैंड फ़तह मार्च की शोभा बड़ा रहे हैं वहीं गतका अखाड़ों द्वारा सिख शस्त्र विद्या गतके के प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा सुखा सिंह ने बताया कि खालसा फ़तह मार्च का करनाल आगमन पर तीन दिन असंध, निसिंग, तरावड़ी, नीलोखेड़ी, इंद्री व करनाल ब्लॉक में सभी संत महापुरुषों, गुरुद्वारा कमेटियों, ज़िला परिषद, ब्लॉक समिति व निगम सदस्यों, सरपंचों, किसान जत्थेबंदियों, सामाजिक, व्यापारिक व धार्मिक संस्थाओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि करनाल में ख़ालसा फ़तह मार्च का स्वरूप ओर भी भव्य हो जाएगा क्योंकि इसमें निहंग सिंह जत्थेबंदियाँ सजे हुए हाथी, घोड़ों, उँठो आदि पर जंगी करतब दिखाते हुए साथ चलेंगे व सिख इतिहास पर विशेष प्रदर्शनी भी शामिल होगी।