कोरोना वैक्सीन है पूरी तरह सुरक्षित बिना घबराएं वक्त पर टीका लगवाएं : सिमरन बत्तरा

Spread the love

कोरोना वैक्सीन है पूरी तरह सुरक्षित बिना घबराएं वक्त पर टीका लगवाएं : सिमरन बत्तरा
कहा : कोविड से लडऩे की क्षमता देती है वैक्सीन

करनाल, 10 मई (पी एस सग्गू)
स्पेशल एजुकेटर सिमरन बत्तरा ने आज कोरोना की पहली डोज ली। डोज लेने के बाद सिमरन बत्तरा ने कहा कि प्रत्येक विशेषकर युवा टीकाकरण अभियान में शामिल होकर स्वयं टीकाकरण करवाएं तथा अपने साथ-साथ दूसरों को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन हमें कोरोना महामारी से लडऩे की क्षमता देती है। उन्होंने खासतौर पर युवाओं से कहा कि वह बिना किसी डर के वैक्सीन लगवाएं क्योंकि यह वैक्सीन हमारे देश में और हमारे वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गई है जो पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया वह बढ़चढ़ कर इस वैक्सीनेशन अभियान का हिस्सा बने और खुद व दूसरों को इस संक्रमण से बचाएं। क्योंकि जिस तरह से देशभर में प्रतिदिन पॉजिटिव केस सामने आ रहे है और मौत का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है हालांकि अस्पतालों से मरीज स्वस्थ होकर भी घर जा रहे है। लेकिन कोरोना का खतरा अभी कम नहीं हुआ है। जिसके चलते हम सभी को वैक्सीनेशन करवाना बेहद जरूरी है। तभी हम इस बीमारी से बच सकते है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस को हराने के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं। इस अवसर पर सिमरन बत्तरा ने कोविड-19 के तहत देश विदेश में फ़ैली भयंकर महामारी से बचने के लिए सभी ने सोशल डिस्टनसिंग का पालन करना , मास्क पहनना, बे वजह घर से बाहर न जाना, भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचना, आदि की सलाह दी। इस अवसर पर उन्होंने डॉ सिद्धिदा स्वामी ,स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रवेश शर्मा, अंशुल,सरिता, हैल्थ इंस्पैक्टर राजेश कुमार,रामपाल शर्मा, रचना देवी,निशा सेठी, चंद्र प्रकाश अरोड़ा देवेंद्र सहित पूरे स्टाफ आभार व्यक्त किया। जो कोविड-19 के तहत कोरोना जैसी भयंकर महामारी में अपनी व अपने परिवार की जान की परवाह किए बिना दिनरात सेवा में जुटे है।

फोटो=1
कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाती स्पेशल एजुकेटर सिमरन बत्तरा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top