करनाल15 मई (पी एस सग्गू)
कोरोना काल में कोविड मरीजों के स्वजनों तक भोजन पहुंचाने का कार्य 15वें दिन भी निरंतर जारी
करनाल। कोरोना काल में टीम साहिल द्वारा कोविड मरीजों के स्वजनों को भोजन वितरित करने का कार्य निरंतर जारी है। शनिवार को लगातार 15वें दिन टीम साहिल ने कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पहुंचे लोगों को निशुल्क भोजन वितरित किया। साहिल शर्मा ने बताया कि इस कार्य में कोविड नियमों का पूरी तरह से ध्यान रखा जाता है। उनकी टीम भोजन वितरित करने के साथ-साथ लोगों को कोविड नियमों और लॉकडाउन की पालना को लेकर भी प्रेरित कर रही है। साहिल शर्मा ने कहा कि कोरोना से जंग जीतने के लिए हमें सावधानियां बरतनी होंगी। मास्क का इस्तेमाल जरूरी करें, सोशल डिस्टेंसिंग अपनाएं। सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें। यदि कोई एमरजेंसी हो तब ही घर से बाहर निकलें। इन सभी बातों का ध्यान रखकर हम कोरोना से जंग जीत सकते हैं। ऐसे में हमें प्रशासन का भी सहयोग करना होगा। साहिल शर्मा ने अपील की कि यदि किसी को कोविड महामारी से संबंधित लक्षण हों तो जांच जरूर करवाएं। और जरूरी उपचार लें। इससे डरने की आवश्यकता नहीं है। सावधानी बरतें और अपने को स्वस्थ रखें। इस अवसर पर मुनीश पाटिल, कार्तिक गौतम, संदीप शर्मा, शुभम मौर्या सहित अन्य मौजूद रहे।