कॉंग्रेस पार्टी ने पंकज गाबा को नगर निगम चुनावों को लेकर बनाया करनाल का संयोजक
करनाल 29 जनवरी ( मंजीत कौर)
कांग्रेस के जुझारू वह युवा नेता पंकज गाबा को कॉंग्रेस पार्टी ने आने वाले मेयर और एम सी चुनावों को लेकर दी बड़ी जिम्मेदारी दे कर पंकज गाबा को करनाल का संयोजक बनाया
इस अवसर पर पंकज गाबा ने कहा कि करनाल नगर निगम 2025 के चुनावों को लेकर आज मुझे करनाल का संयोजक बनाया गया जिसके लिए मैं कॉंग्रेस पार्टी हाईकमान का हरियाणा प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया,बड़े भाई सांसद दीपेन्द्र हुड्डा का और करनाल लोकसभा की युवाओं की दिलों की धड़कन भाई दिव्यानिशुं बुद्धिराजा का तह दिल से धन्यवाद करता हूं जो जिम्मेवारी मुझे सौंपी गई है मैं उसे पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा उन्होंने बताया कि करनाल जिला मैं विधायक अशोक अरोड़ा को इनचार्ज और प्रियंका हुड्डा को सह इनचार्ज लगाया गया है इसमें करनाल शहर मैं निशचय सोहि और राजेंद्र गुप्ता को सह संयोजक और सागर चंदेल को सदस्य की जिम्मेदारी दी गई है.पंकज गाबा ने बताया कि कॉंग्रेस पार्टी ने पूरे हरियाना मैं इस तरह सभी विधायकों , पूर्व विधायकों कार्यकर्ताओं की आने वाले चुनावों मैं जिम्मेदारियां लगायी है कॉंग्रेस पार्टी चुनाव सिम्बल पर ही लड़ेगी गाबा ने कहा कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद है और पूरी ताकत से ये चुनाव हर एक एक कार्यकर्ता मजबूती से वार्ड स्तर पर कॉंग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के लिए काम करेगा उन्होंने बताया कि अगर कोई पार्टी का कार्यकर्ता अगर एम सी का चुनाव लड़ना चाहता है तो वह अपना बायो डाटा मुझे दे सकता है.