केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 14 फरवरी को करनाल में, विभिन्न कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि करेंगे शिरकत, करनाल सहित प्रदेश की जनता को देेंगे बड़ी सौगात:-उपायुक्त अनीश यादव

Spread the love

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 14 फरवरी को करनाल में, विभिन्न कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि करेंगे शिरकत, करनाल सहित प्रदेश की जनता को देेंगे बड़ी सौगात:-उपायुक्त अनीश यादव
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह हरियाणा पुलिस को राष्ट्रपति कलर से करेंगे अलंकृत, वच्छेर स्टेडियम मधुबन में हरियाणा पुलिस द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन:-उपायुक्त अनीश यादव

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के कार्यक्रमों को लेकर हरियाणा पुलिस व जिला प्रशासन ने की सभी तैयारियां पूरी:-उपायुक्त अनीश यादव

करनाल 13 फरवरी( पी एस सग्गू)

, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 14 फरवरी को करनाल में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेगे और करनाल की जनता को बडी सौगात देगे तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से रूबरू भी होगे। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज, हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल, करनाल के सांसद संजय भाटिया, घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, हरियाणा के डीजीपी पी.के अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव(गृह एवं सहकारिता) टी.वी.एस.एन. प्रसाद उपस्थित रहेंगे।
यह जानकारी उपायुक्त अनीश यादव ने दी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह कार्यक्रम को लेकर पुलिस विभाग हरियाणा तथा जिला प्रशासन करनाल द्वारा सभी अवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है और विभिन्न कार्यक्रमों में अन्य व्यवस्थाओं के लिए जिला के उच्च अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह 14 फरवरी को प्रात: 11 बजे पुलिस अकादमी मधुबन के वच्छेर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेगे और हरियाणा पुलिस को राष्ट्रपति कलर से अलंकृत करेगे। इसके उपरांत केंद्रीय मंत्री अमित शाह दोपहर बाद 1:30 बजे जीटी रोड पर मधुबन के नजदीक गाला रेस्तरां डिवेंचर में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेगे।
उन्होंने बताया कि दोपहर बाद 2:35 बजे हरियाणा सहकारिता एक्सपोर्ट हाऊस (एग्रो मॉल) में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अमित शाह एक्सपोर्ट हाऊस में विभिन्न परियोजनाओं का शुभारम्भ करेगे तथा सहकारिता से जुडे गणमान्य व्यक्तिों को सम्बोधित करेगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा एग्रो मॉल को हैफेड को सौप दिया गया है और अब यह एग्रो मॉल हरियाणा सहकारिता एक्सपोर्ट हाऊस के नाम से जाना जाएगा। इस एक्सपोर्ट हाऊस की विधिवत शुरूआत के बाद चावल कारोबार व अन्य प्रकार के खाद्यान के निर्यात से जुडे कार्यालय व प्रतिष्ठान संचालित हो जाएगे।
इस अवसर पर हैफेड़ के चेयरमैन कैलाश भगत, एम.डी. ए श्रीनिवास, सीजीएम आर. पी. साहनी,    करनाल के एसडीएम अनुभव मेहता, घरौंडा की एसडीएम अदिति, शुगर मिल की एमडी डॉ० पूजा भारती, इंद्री के एसडीएम राजेश पुनिया, डी.एम. हैफेड़ उद्यम सिंह काम्बोज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

बॉक्स:-केंद्रीय मंत्री अमित शाह प्रदेश के लिए अन्य परियोजनाओं का भी करेंगे उदघाटन व शिलान्यास
केंद्रीय मंत्री अमित शाह एक्सपोर्ट हाऊस की शुरूआत के समय विभिन्न परियोजनाओं का भी उदघाटन करेगे। इन में सांझी डयरी का उदघाटन, एथेनॉल संयंत्र चीनी मिल पानीपत का शिलान्यास, दुग्ध संयंत्र रेवाड़ी का शिलान्यास, इंटरनेट रेडियों-सहकारिता वाणी एप का शुभारम्भ तथा सहकारिता समितियों के लिए एनसीडीसी हरियाणा द्वारा 10 हजार करोड़ का स्वीकृति पत्र भेंट किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top