कुवि में खालसा कॉलेज की आरती ने 94 प्रतिशत अंकों के साथ पाया पहला स्थान
करनाल 02 अगस्त ( पी एस सग्गू)
करनाल 02 अगस्त ( पी एस सग्गू)
गुरु नानक खालसा कॉलेज करनाल की होनहार छात्रा आरती ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के प्रथम सेमेस्टर की लोक प्रशासन विषय में 94 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है और वहीं हिंदी विषय में 88 प्रतिशत अंकों के साथ कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया। कालेज प्रबंधन समिति के प्रधान स. कंवरजीत सिंह प्रिंस और प्राचार्य डॉ गुरिंदर सिंह ने मिठाई खिलाकर छात्रा आरती का स्वागत किया। प्राचार्य डा. गुरिंद्र सिंह ने बताया कि होनहार छात्रा आरती को कॉलेज की तरफ से हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी एवं उनको पुस्तें उपलब्ध करवाने के साथ साथ उच्चतर शिक्षा भी ग्रहण करवाई जाएगी। छात्रा आरती ने अपनी उपलब्धि का श्रेय लोक प्रशासन विभाग के अध्यक्ष प्रो. प्रदीप कुमार, हिंदी विभाग के अध्यक्ष डा. बीर सिंह के साथ साथ अपने माता-पिता एवं अपनी मेहनत को दिया है। छात्रा आरती ने बताया कि वह उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है और इसके लिए अभी से तैयारी कर रही है।